विकास की बयार से सियासी निशाना लगाएंगे PM मोदी, जानिए क्या हैं दो दिन के कार्यक्रम
Advertisement

विकास की बयार से सियासी निशाना लगाएंगे PM मोदी, जानिए क्या हैं दो दिन के कार्यक्रम

मिर्जापुर, वाराणसी और आजमगढ़ में जनसभा के जरिए पीएम पूर्वांचल की 32 सीटों को साधने की कोशिश करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/आजमगढ़/मिर्जापुर: 2019 में होने वाले आम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. बीजेपी के 'शाह' के दौरे के बाद पीएम मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं. यूपी उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कोई गलती नहीं करना चाहती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 और 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ रहे हैं. जहां से वो विकास की बयार से सियासी निशाने को साधेंगे. मिर्जापुर, वाराणसी और आजमगढ़ में जनसभा के जरिए पीएम पूर्वांचल की 32 सीटों को साधने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें: आज आजमगढ़ से मिशन 2019 को साधेंगे PM मोदी, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास

जनता को मिलेंगी सौगत
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सिटी गैस वितरण परियोजना और वाराणसी-बलिया ईएमयू ट्रेन को का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचकोशी परिक्रमा मार्ग और स्मार्ट सिटी मिशन एवं नमामि गंगे के तहत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री वाराणसी में एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र की भी आधारशिला रखेंगे.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी आज करेंगे 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास

14 जुलाई को पीएम मोदी के कार्यक्रम 
- 14 जुलाई को पीएम करीब दोपहर 1:45 मिनट पर एयरपोर्ट पर आएंगे
- एयरपोर्ट से पीएम मोदी आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे
- आज़मगढ़ से पीएम करीब शाम 4 बजे वाराणसी के राजातालाब आएंगे 
- पीएम मोदी राजातालाब के कचनार स्थित सभा स्थल से करीब 1 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे 
- जनसभा को संबोधन कार्यक्रम के बाद पीएम करीब 6 बजे डीएलडब्लू के लिए रवाना होंगे 
- डीएलडब्ल्यू में पीएम वाराणसी के प्रबुद्धजानों के साथ पीएम बातचीत कर वाराणसी के विकास कार्यों का फीडबैक लेंगे
- पीएम डीएलडब्ल्यू  गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेगे

15 जुलाई को पीएम मोदी के कार्यक्रम 
- 15 जुलाई को पीएम सुबह करीब 9 बजे से 10:30 बजे तक संगठन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे 
- पीएम डीएलडब्ल्यू  हेलीपैड से करीब 10:45 बजे मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे
- सुबह 11.00 बजे मिर्ज़ापुर में बाण सागर परियोजना का लोकार्पण, मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और जनसभा को संबोधित करेंगे
- दोपहर 12.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
- दोपहर 1.15 वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे 

Trending news