उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. देहरादून नगर निगम के सफाई कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. देहरादून नगर निगम के सफाई कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मचारी संविदा पर समायोजन की मांग कर रहे हैं. सरकार की तरफ से उन्हें इसका आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन अभी तक वादा पूरा नहीं किया गया जिसकी वजह से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. मोहल्ला स्वच्छता समिति से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने गली मोहल्ले से कूड़ा उठाना बंद कर दिया है.
वर्तमान में 5000 रुपए सैलरी
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान में उन्हें केवल 5,000 रुपए महीने का मिल रहा है, लेकिन नियम के मुताबिक उन्हें रोजाना 285 रुपए मिलने चाहिए. सफाई कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. इनके हड़ताल पर होने की वजह से शहर की सफाई व्यवस्ता बुरी तरह प्रभावित हुई है. जिला प्रशासन सफाई कर्मचारियों को मनाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई है. हड़ताल के मद्देनजर जिला प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार कर रहा है.
7 मई से हड़ताल पर सफाई कर्मचारी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने सफाई कर्मचारियों का समर्थन किया है. सफाई कर्मचारियों ने 11 मई को सचिवालय कूच का ऐलान किया है. हड़ताल को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हड़ताल का कोई फायदा नहीं होने वाला है. बता दें, सफाई कर्मचारी 7 मई से हड़ताल पर हैं.