डिंपल यादव ने ‘कसाब’ की नई परिभाषा बताई
Advertisement

डिंपल यादव ने ‘कसाब’ की नई परिभाषा बताई

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों के शब्द प्रहार के ताजा चरण में राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सपा सांसद डिंपल यादव ने ‘कसाब’ को नई परिभाषा दी है जिसे लेकर सबसे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक शब्द गढ़ा था।

डिंपल यादव ने ‘कसाब’ की नई परिभाषा बताई

जौनपुर (उप्र) : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों के शब्द प्रहार के ताजा चरण में राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सपा सांसद डिंपल यादव ने ‘कसाब’ को नई परिभाषा दी है जिसे लेकर सबसे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक शब्द गढ़ा था।

डिंपल ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘भाजपा कहती है कि ‘क’ से कांग्रेस, आपके अखिलेश भैया कहते हैं कि ‘क’ से कंप्यूटर, ‘स’ से स्मार्टफोन, जिसके जरिये आप सरकार की नीतियों के बारे में सारी सूचना पा सकते हैं और ‘ब’ से बच्चे।’ शाह ने पिछले सप्ताह गोरखपुर के चौरी चौरा में एक रैली में ‘कसाब’ में ‘क’ से कांग्रेस, ‘स’ से सपा और ‘ब’ से बसपा कहा था।

उन्होंने 26-11 के मुंबई आतंकी हमले के हमलावर अजमल कसाब के नाम से यह तुलना की थी।

Trending news