वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट परिसर में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
Advertisement

वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट परिसर में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई.

एयरपोर्ट पर लगी आग में किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सोमवार सुबह एयरपोर्ट परिसर में आग लग गई. आग एयर इंडिया विमान के टिकट बुकिंग काउंट पर लगी. आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. यात्री इधर-उधर भागने लगे. वहीं, आग की जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ के जवानों ने स्थिति को काबू करने की कोशिश की.

शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग
आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. आधे घंटे की मशक्कत के बाद एयरपोर्ट पर लगी आग पर काबू पा लिया गया. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि टिकट काउंटर पर आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली

यात्रियों में मची भगदड़
एयरपोर्ट पर आग लगने की जानकारी मिलने के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. आग की जानकारी मिलने के बाद यात्री इधर-उधर भागने लगे. हालांकि इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई. भगदड़ मचने के तुरंत बाद ही एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने स्थिति को काबू में कर लिया. 

Trending news