बागपत के हमीद सैफी ने बनाई हवा में चलने वाली कार!
Advertisement

बागपत के हमीद सैफी ने बनाई हवा में चलने वाली कार!

बागपत जनपद के बसौद गांव के मैकेनिक हमीद सैफी ने एक अनोखे इंजन का आविष्कार किया है। हमीद ने ऐसे इंजन को तैयार किया है जिसकी सहायता से हवा में कार चलाई जा सकती है। पेशे से मैकेनिक हमीद सिर्फ पांचवी तक पढ़ा है। उसे इस इंजन को बनाने में पूरे 20 साल का वक्त लगा है।

बागपत: बागपत जनपद के बसौद गांव के मैकेनिक हमीद सैफी ने एक अनोखे इंजन का आविष्कार किया है। हमीद ने ऐसे इंजन को तैयार किया है जिसकी सहायता से हवा में कार चलाई जा सकती है। पेशे से मैकेनिक हमीद सिर्फ पांचवी तक पढ़ा है। उसे इस इंजन को बनाने में पूरे 20 साल का वक्त लगा है। हमीद का कहना है कि इस इंजन की मदद से टीवी, पंखे और मोबाईल को भी चार्ज किया जा सकता है।

हमीद का कहना है कि वह इस इंजन को पूरी तरह से तैयार कर देश का नाम रोशन करना चाहता है। उसने बताया कि उसे इस इंजन को पूरा करने में अभी 10 से 12 लाख रुपये की और जरूरत है। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हमीद को उसके इस हुनर के लिए सम्मानित भी कर चुके हैं। हमीद इस इंजन को मारुती 800 में फिट कर हवा में कार चला चुका है।

 

Trending news