फतेहपुर में एक अंडे पर टिकी ताजिये को देखने अकीदतमंदों की भीड़
Advertisement

फतेहपुर में एक अंडे पर टिकी ताजिये को देखने अकीदतमंदों की भीड़

हजारों लोग मन्नतें मांगने यहां पहुंचते हैं. जिनकी मन्नतें पूरी हो जाती हैं, उनलोगों की भी भारी भीड़ होती है.

हजरत इमाम हुसैन और उनके 75 अनुयाइयों की शहादत में मनाया जाता है मुहर्रम.

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में अंडे के ऊपर रखे गए ताजिये को देखने के लिए अकीदममंदों की भारी भीड़ उमड़ती है. जनपद मुख्यालय में मनाये जा रहे मुहर्रम में एक अंडे पर रखे ताजिये के प्रति अकीदत और आस्था की मान्यता भी हिन्दू मुस्लिम एकता की डोर को मजबूत करती है. इस ताजिये को देखने और मन्नते मांगने में हिन्दू और मुस्लिमों का तांता लगा रहता है. 

हजरत इमाम हुसैन और उनके 75 अनुयाइयों की शहादत की याद में मनाये जा रहे मुहर्रम की नौवीं तारीख को जिला मुख्यालय के जोशियाना मोहल्ले में एक अंडे के ऊपर रखे गये ताजिये को देखने के लिए अकीदत मंदों की भारी भीड़ उमड़ती है. मन्नतें मांगने और उनके पूरी होने पर सुक्राने के लिए जुटने वाली भीड़ में हिन्दू भी बड़ी संख्या में देखे जाते हैं. 

fallback

एक अंडे पर रखे इस ताजिये को पिछले कई सालो से एक ही परिवार रखता आ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सिया हजरात आग पर चलकर हुसैन इब्ल अलि और 72 साथियों को आग के शोलों पर चलकर उनकी शहादत को याद कर आंसू बहाते हैं. यह मातमी सिलसिला पूरी रात चलता हैं जिसको देखने के लिए दूर दराज के लोग यहां पर आते हैं.

(रिपोर्ट: संदीप केशरवानी, जी मीडिया, फतेहपुर)

ये भी देखे

Trending news