'काम की धीमी गति' को लेकर अखिलेश सरकार पर सख्त हुए मुलायम
Advertisement

'काम की धीमी गति' को लेकर अखिलेश सरकार पर सख्त हुए मुलायम

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश यादव की सरकार पर रविवार को सीधा हमला किया। अपने ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करते हुए मुलायम ने कहा कि यूपी सरकार अच्छा काम कर रही है, लेकिन काम बहुत धीमा हो रहा है।

'काम की धीमी गति' को लेकर अखिलेश सरकार पर सख्त हुए मुलायम

ज़ी मीडिया ब्यूरो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश यादव की सरकार पर रविवार को सीधा हमला किया। अपने ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करते हुए मुलायम ने कहा कि यूपी सरकार अच्छा काम कर रही है, लेकिन काम बहुत धीमा हो रहा है।

मुलायम ने सीएम और वहां मौजूद मंत्रियों और अधिकारियों से कहा कि आप काम के शिलान्यास के साथ उसके उद्घाटन की तिथि भी तय करिए। इसके बाद मुलायम ने अधिकारियों से आश्वासन लिया कि वे 22 महीने में काम खत्म करेंगे। इसके बाद मुलायम सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पांच जगह पर प्रोजेक्ट का एक साथ शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यंग्य करते हुए दावा किया है कि गांवों को गोद लेने और शौचालय बनवाने की योजनाएं उनकी नकल हैं। यादव ने कहा, ‘वह (मोदी) गांवों को गोद लेने की बात कर रहे हैं। हमने 1990 में ही गांव को गोद लेने की योजना चलाई थी। प्रधानमंत्री मेरी नकल कर रहे है। मैं यह सब पहले कर चुका हूं। गांवों में शौचालय बनवाने की योजना हमने 1990 में शुरू की थी।’

प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान पर कटाक्ष करते हुए सपा मुखिया ने कहा, ‘गन्दगी गरीबी के कारण है गरीबी मिटा दीजिए गन्दगी अपने आप खत्म हो जायेगी।’ उन्होंने इस मौके पर विधायकों और मंत्रियों समेत पार्टी के नेताओं को कम से कम दो -दो गांवों को विकास के लिए गोद लेने की सलाह देते हुए कहा, ‘आप सब लोगों को कम से कम दो-दो गांवों का विकास सुनिश्चित करना चाहिए।’

मुलायम ने कहा, ‘यदि आप सब लोग अपने-अपने क्षेत्रों में काम करें और अपनी जिम्मेदारी समझें तो परिवर्तन दिखने लगेगा।’ प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों का स्वागत करते हुए सपा मुखिया ने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि यह अच्छा है कि वे विदेशी दौरे कर रहे है। हमें अन्य देशों और पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध विकसित करने चाहिए तथा दुश्मनी कम करनी चाहिए। मैं पीएम से पूछूंगा कि कितने देशों से दोस्ताना बढ़ा है।’

Trending news