परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 मुन्नाभाई गिरफ्तार
Advertisement

परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 मुन्नाभाई गिरफ्तार

तलाशी लेने पर कई परीक्षाओं के फर्जी प्रवेश पत्र, फर्जी आधार कार्ड, दो लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन, 90 हजार रुपए, नकल सामग्री, सोने की अंगूठी व लॉकेट आदि वस्तुएं बरामद की गई हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा पुलिस ने खुफिया विभाग के सहयोग से राज्य की भर्ती परीक्षाओं में ‘मुन्नाभाइयों’ के सहारे अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने वाले गैंग का पर्दाफाश कर रविवार को गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को लखनऊ के अमीनाबाद इण्टर कॉलेज से गिरफ्तार किया है. 

इन सभी की तलाशी लेने पर कई परीक्षाओं के फर्जी प्रवेश पत्र, फर्जी आधार कार्ड, दो लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन, 90 हजार रुपए, नकल सामग्री, सोने की अंगूठी व लॉकेट आदि वस्तुएं बरामद की गई हैं. छापे के समय ये सभी वहां आयोजित उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टॉफ भर्ती परीक्षा में भाग ले रहे थे. 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि जब मथुरा पुलिस की टीम लखनऊ के अमीनाबाद इण्टर कालेज पहुंची, तब तक वहां भर्ती परीक्षा प्रारम्भ हो चुकी थी. इसलिए टीम ने परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक की अनुमति लेकर परीक्षा समाप्ति पश्चात कार्यवाही की तो सबसे पहले गैंग का सरगना बिहार के नालन्दा जनपद के इमामगंज क्षेत्र निवासी अमित कुमार का पुत्र संजीव कुमार सौरभ उर्फ अनिल प्रसाद हाथ आया. 

उन्होंने बताया कि उसके बाद उसकी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक-एक कर गैंग के सभी सदस्य - नागेश्वर, प्रिंस कुमार उर्फ रामानन्द, नरेन्द्र, सुधीर कुमार, सुरजीत गिरफ्तार कर लिए गए.

Trending news