श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण जल्दी शुरू करने की योजना: डॉ वेदांती
Advertisement

श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण जल्दी शुरू करने की योजना: डॉ वेदांती

वेदांती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का कोई विकल्प नहीं है और ना ही निकट भविष्य में विकल्प की सम्भावना दिखाई दे रही है.

जयपुर पहुंचे पूर्व सांसद वेदांती ने ‘मिशन मोदी अगेन पीएम’ अभियान की शुरुआत की. (फाइल फोटो)

जयपुर: श्री राम जन्म भूमि अयोध्या न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रामविलास वेदांती महाराज ने शुक्रवार को यहां कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान राम का मंदिर बनाने का काम अतिशीघ्र शुरू करने की तैयारी चल रही है.पूर्व सांसद वेदांती ने यहां ‘मिशन मोदी अगेन पीएम’ अभियान की शुरुआत की. वे इस अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा,‘श्रीराम जन्म भूमि पर भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण कार्य अति शीघ्र शुरू करने की तैयारी चल रही है और सबकी सहमति और मुस्लिम समाज की सहमति से मंदिर निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल में होगा.’ 

वेदांती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का कोई विकल्प नहीं है और ना ही निकट भविष्य में विकल्प की सम्भावना दिखाई दे रही है.

‘मिशन मोदी अगेन पीएम’ के मार्गदर्शक व संघ के प्रचारक विंद्यवासिनी कुमार ने कहा कि दलगत व सिद्धांतहीन राजनीति के कारण हमारे देश में कांग्रेस ने कुनबा और पारिवारिक पार्टी का व्यक्तिगत लाभ लिया जिससे देश की स्थिति दयनीय हो गई. उन्होंने कहा कि ‘इन विपरीत परिस्थितियों में केवल नरेंद्र मोदी ही विकल्प हैं.’ 

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल काका ने बताया कि मिशन मोदी अगेन पीएम "डेमोक्रेसी डेवलपमेंट ट्रस्ट" द्वारा संचालित एक सामाजिक संगठन है जिसका लक्ष्य देश भर में 300 लोकसभा सीटों में 11-11 हजार सक्रिय कार्यकर्ता खड़े करके मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है.

Trending news