अयोध्‍या विवाद पर पहली बार बोले PM मोदी, 'राम मंदिर पर रोड़े अटका रही है कांग्रेस'
Advertisement

अयोध्‍या विवाद पर पहली बार बोले PM मोदी, 'राम मंदिर पर रोड़े अटका रही है कांग्रेस'

उन्‍होंने कहा 'अयोध्‍या मामले पर कांग्रेस न्‍यायिक प्रक्रिया में दखल दे रही है.'

फोटो ANI

नई दिल्‍ली : देश भर में तेजी से उठ रही राम मंदिर निर्माण की मांग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार इस मुद्दे पर बयान दिया है. राजस्‍थान के अलवर में चुनावी रैली के दौरान उन्‍होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण की राह में कांग्रेस रोड़े लगा रही है. उन्‍होंने कहा 'अयोध्‍या मामले पर कांग्रेस न्‍यायिक प्रक्रिया में दखल दे रही है. अयोध्‍या मामले पर कांग्रेस के वकील ने कोर्ट में सुनवाई टालने की अपील की थी. कांग्रेस बहुत बड़ा खेल खेल रही है.'

पीएम मोदी ने कहा 'सुप्रीम कोर्ट के बड़े-बड़े वकीलों को कांग्रेस राज्यसभा में भेजने लगी है. बीजेपी के पास अभी राज्यसभा में बहुमत नहीं है. लेकिन राज्यसभा में कांग्रेस गंदा खेल खेल रही है. सुप्रीम कोर्ट के वकील राम मंदिर के मामले में दबाव डालते हैं. वे कहते हैं कि 2019 तक इस केस पर फैसला मत दो. इस तरह दबाव बनाने की राजनीति चल रही है.' 

fallback

उन्‍होंने कहा 'आज राज्यसभा के सदस्य बड़े वकील सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के खिलाफ महाभियोग लाकर डराने की कोशिश करते हैं. संवेदनशील मुद्दों को सुनने से रोकने का पाप कर रहे हैं. ये लोग देश की न्यायपालिका को बंधक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. देश इसके लिए इन्हें कभी माफ नहीं करेगा. लेकिन हम न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए काम करेंगे.  हम इनके काले मंसूबों को लोकतंत्र के मंदिर में कभी पूरा नहीं होने देंगे.'

उन्‍होंने कहा 'कांग्रेस पार्टी इतनी नीचे गिरती जा रही है कि उन्होंने राजनीति के संस्कार छोड़ दिए हैं, शिष्टाचार भूल गए हैं और चुनाव में विकास के मुद्दों पर बहस करने के लिए वे अपनी हिम्मत भी खो चुके हैं. कांग्रेस के पास चुनाव का मुद्दा नहीं हैं तो वो अब मोदी की जात पूछ रही है. कांग्रेस जातिवाद का जहर फैलाने से बाज नहीं आ रही है, कांग्रेस पार्टी जातिवाद के जहर में डूबी हुई है. दलितों और पिछड़ों के प्रति नफरत का भाव कांग्रेस की रगों में भरा पड़ा है.'

Trending news