UPTET की कर रहे हैं तैयारी तो हो जाएं तैयार, 17 सितम्बर से होंगे रजिस्ट्रेशन
Advertisement

UPTET की कर रहे हैं तैयारी तो हो जाएं तैयार, 17 सितम्बर से होंगे रजिस्ट्रेशन

17 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक यूपीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

अभ्यर्थी 4 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: योगी सरकार यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 (TET-2018) का आयोजन कर जल्द ही टीचर भर्ती का प्रक्रिया शुरू करेंगी. यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 (यूपीटीईटी) का विज्ञापन 15 सितम्बर को जारी होगा. वहीं, 28 अक्टूबर को यूपीटीईटी कराया जाएगा. 17 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक यूपीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. यूपीटीईटी का औपचारिक आदेश गुरुवार (30 अगस्त) को जारी हो सकता है.  इसके बाद सरकार भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी और 31 दिसम्बर तक इसे पूरा करने की योजना है. 

अभ्यर्थी 4 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. 5 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक आवेदन पूर्ण कर आवेदन पत्र का प्रिंट लिया जा सकेगा. यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 (TET-2018) का आयोजन 28 अक्टूबर को दो परियों में किया जाएगा. यूपी टीईटी रिजल्ट भी मात्र 23 दिनों के भीतर 20 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: सरकारी टीचर बनने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए अच्छी खबर, जल्द होगी 95 हजार से ज्यादा भर्तियां

परीक्षा केंद्र के निर्धारण के लिए जिला स्तर से टीईट आवेदकों की संख्या 4 अक्टूबर तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को भेजी जाएगी. 10 अक्टूबर तक जिला स्तरीय समिति परीक्षा केंद्र निर्धारित करेगी. 12 अक्टूबर तक परीक्षा केन्द्रों की सॉफ्ट कॉपी एनआईसी लखनऊ को सौंपी जाएगी. इसके बाद 17 अक्टूबर की दोपहर तक टीईट के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक, नवम्बर में 95,445 शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी होगा और दिसम्बर के पहले हफ्ते में शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा होगी. शिक्षक भर्ती 31 दिसम्बर तक पूरी कर ली जाएगी. आपको बता दें कि राज्य सरकार 2019 के लोकसभा चुनाव में जाने से पहले इस भर्ती की शुरुआत कर देना चाहती है ताकि इसका पूरा लाभ चुनावों में मिल सके. लोकसभा चुनाव की अधिसूचना दिसम्बर में जारी होने की संभावना है. 

Trending news