UP Board Exam 2019 की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी आपकी परीक्षा
Advertisement

UP Board Exam 2019 की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी आपकी परीक्षा

डेटशीट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है.

10वीं और 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी 2019 से शुरू होगी. (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 को लेकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने टाइम टेबल जारी कर दिया है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 7 फरवरी 2019 से शुरू होगी. हाईस्कूल की परीक्षा 28 फरवरी को खत्म हो जाएगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 मार्च को खत्म होगी. डेटशीट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. हमेशा की तरह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू होगी. दूसर पारी की परीक्षा 2 बजे से शुरू होगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा. अबकी बार छात्राएं अपने स्कूल में ही परीक्षा देंगी, लेकिन निगरानी के लिए दूसरे स्कूल के शिक्षक आएंगे.

इस साल हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 17,61,638 छात्र और 14,41,403 छात्राएं पंजीकृत हुई हैं. वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 13,97,079 छात्र और 11,87,878 छात्राएं पंजीकृत हुई हैं. कुल मिलाकर 2019 में 57,87,998 छात्र छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार अप्रैल महीने में ही रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.

fallback
छात्रों को आधार से जोड़ा जा रहा है- दिनेश शर्मा. (फाइल फोटो)

दिनेश शर्मा ने कहा कि नकल को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए जाएंगे. केवल उन्हीं जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां कम से कम 3 बार परीक्षा का आयोजन किया गया हो. साथ ही केंद्रीय कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मेजिस्ट्रेट होगा. उन्होंने कहा कि हम आधार से छात्रों को लिंक करने का काम कर रहे हैं.
 

Trending news