IAS समारोह में अखिलेश यादव की चेतावनी- हमारे वोट घटे तो अफसरों को होगी परेशानी
Advertisement

IAS समारोह में अखिलेश यादव की चेतावनी- हमारे वोट घटे तो अफसरों को होगी परेशानी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अपनी सरकार के अफसरों को चाशनी लिपटी चेतावनी देते हुए कहा कि अफसरों पर कार्रवाई से जनता खुश होती है और हमारा वोट बढ़ता है, मगर हम अफसरों से प्यार से काम लेना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने आईएएस सप्ताह समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'अफसरों पर कार्रवाई से जनता खुश होती है। हमारा वोट बढ़ता है मगर हम अफसरों से प्यार से काम लेना चाहते हैं।' 

फाइल फोटो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अपनी सरकार के अफसरों को चाशनी लिपटी चेतावनी देते हुए कहा कि अफसरों पर कार्रवाई से जनता खुश होती है और हमारा वोट बढ़ता है, मगर हम अफसरों से प्यार से काम लेना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने आईएएस सप्ताह समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'अफसरों पर कार्रवाई से जनता खुश होती है। हमारा वोट बढ़ता है मगर हम अफसरों से प्यार से काम लेना चाहते हैं।' 

अपराधों पर भी बोले सीएम अखिलेश

उन्होंने कहा, 'यदि हमारा वोट घटेगा तो अफसरों को भी परेशानी होगी।' अखिलेश ने इस मौके पर चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार के विकास एजेंडे का लोकार्पण किया और कहा- 'सरकार का पांचवा साल चल रहा है और विकास एजेंडे को इसी साल पूरा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा काम करने वाले अफसर पुरस्कृत किये जाएंगे। कानून एवं व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों के हमलो का शिकार होते रहे मुख्यमंत्री ने कहा, 'दूसरे राज्यों के आंकड़े देख लें, उनके मुकाबले उत्तर प्रदेश में अपराध कम है' 

20 मार्च को क्रिकेट खेलेंगे अखिलेश

उन्होंने किसी दल का नाम लिए बगैर विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा- 'कई पार्टियों के पास दूल्हा ही नहीं है, मेरे पास तो कमियां दूर करने के लिए एक साल का मौका है। अखिलेश ने यह भी कहा कि आलोचना करने वाले भी होने जरूरी है क्योंकि इससे कमियां दूर करने का मौका मिलता है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने आवास पर आईएएस अधिकारियों के लिए एक भोज का आयोजन किया। 20 मार्च को सीएम इलेवन और आईएएस इलेवन के बीच एक क्रिकेट मैच भी खेला जाएगा।

Trending news