CM योगी आदित्‍यनाथ बोले- विकास को बढ़ावा देने वाला है यूपी का बजट, जानें भाषण की 5 बातें
Advertisement

CM योगी आदित्‍यनाथ बोले- विकास को बढ़ावा देने वाला है यूपी का बजट, जानें भाषण की 5 बातें

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार (22मार्च) को विधानसभा में प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को संतुलित बताया.

CM योगी आदित्‍यनाथ ने विधानसभा में यूपी बजट पर दिया भाषण. (फाइल फोटो)

लखनऊ : यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार (22मार्च) को विधानसभा में प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को संतुलित बताया. योगी विधानसभा में राज्‍य के बजट पर अपना भाषण दे रहे थे. योगी ने प्रदेश के शहरों की प्रशंसा भी की. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई देश की 99 स्‍मार्ट सिटी में 10 यूपी के शहर शामिल हैं. योगी ने यह भी कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि राज्‍य का बजट समय से पहले पेश किया गया है. बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने 16 फरवरी को राज्‍य का बजट पेश किया था. इसे अब तक का सबसे बड़ा यूपी का बजट कहा गया. इस बार 2018-19 के लिए यूपी का बजट 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ 52 लाख रुपये का है.

  1. योगी ने यूपी विधानसभा में राज्‍य के बजट पर दिया भाषण
  2. सरकार ने 16 फरवरी को राज्‍य का बजट पेश किया था
  3. बोले योगी- 54% बजट बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए आवंटित

बिजली पहुंचाने का लक्ष्‍य
योगी आदित्‍यनाथ ने विधानसभा में बताया कि सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में बिजली पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है. उन्‍होंने यह भी कहा कि प्रदेश में बिजली व्‍यवस्‍था सुधारने और हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए कुल बजट में 54 फीसदी बजटआवंटित किया गया है. बता दें 16 फरवरी को पेश बजट में करीब 29,883 करोड़ रुपये बिजली व्‍यवस्‍था सुधारने के लिए आवंटित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : उपचुनाव में हार के बाद एक्शन में योगी सरकार, 37 IAS का ट्रांसफर

योगी के भाषण की 5 प्रमुख बातें :

1. महिला कल्याण विभाग में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

2. 1824 करोड़ रुपये का छात्रों के लिए प्रावधान किया गया

3. 22 फीसदी बजट पीडब्ल्यूडी का बढ़ाया गया

4. सरकार का खासा ध्‍यान प्रदेश की सिंचाई व्‍यवस्‍था पर भी है. इसके लिए 54 फीसदी बजट सिंचाई क्षेत्र में भी बढ़ाया गया है.

5. ग्राम्य विकास के लिए 28 फीसदी और पंचायती राज्य में 16 फीसदी बजट की बढ़ोतरी की गई है.

यह भी पढ़ें : यूपी में करना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो जाएं तैयार, योगी सरकार लाने वाली है बंपर वैकेंसी

Trending news