UP News: उत्तर प्रदेश तीन माह में 18 सेफ सिटी (Safe City) वाला देश का पहला राज्य होगा. प्रदेश में सेफ सिटी परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों से मीटिंग और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
Trending Photos
गौतमबुद्ध नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें सीएम ने प्रदेशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में क्रियान्वित सेफ सिटी परियोजना के विस्तार की कार्ययोजना का अवलोकन किया. साथ ही नगर निगम मुख्यालय वाले सभी शहरों तथा गौतमबुद्ध नगर जनपद मुख्यालय को सेफ सिटी के रूप में अपडेट करने के संबंध में निर्देश दिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार प्रदेश के हर एक नागरिक की सुरक्षा और उनके विकास के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है. इस दिशा में बीते छह वर्ष में किए गए प्रयासों के आशातीत परिणाम मिले हैं. आज प्रदेश में हर महिला, हर व्यापारी सुरक्षित है. लोगों में अपनी सुरक्षा के प्रति विश्वास है. यह विश्वास सतत बना रहे, इसके लिए हमें चौबीस घंटे अलर्ट मोड में रहना होगा.
सेफ सिटी परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री ने कहा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन सुनिश्चित करने के संकल्प की पूर्ति में "सेफ सिटी परियोजना" अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है. प्रदेश में इस परियोजना के माध्यम से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत मॉडर्न कंट्रोल रूम, पिंक पुलिस बूथ, आशा ज्योति केंद्र, सीसीटीवी कैमरे, महिला थानों में परामर्शदाताओं के लिए हेल्प डेस्क, बसों में पैनिक बटन व अन्य सुरक्षा उपायों को लागू करने में सहायता मिली है. अब हमें इसे और विस्तार देना होगा.
अंतर्विभागीय समन्वय के साथ कन्वर्जेंस के माध्यम से वित्तीय प्रबंधन करते हुए प्रथम चरण में सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्ध नगर को 'सेफ सिटी' के रूप में विकसित किया जाए. दूसरे चरण में 57 जनपद मुख्यालयों की नगर पालिकाओं और फिर तीसरे चरण में 143 नगर पालिकाओं को सेफ सिटी परियोजना से जोड़ा जाए. ऐसे सभी नगरों के प्रवेश द्वार पर 'सेफ सिटी' का बोर्ड लगा कर इसकी विशिष्ट ब्रांडिंग भी की जानी चाहिए. इस प्रकार उत्तर प्रदेश सर्वाधिक सेफ सिटी वाला देश पहला राज्य हो सकेगा.
'सेफ सिटी परियोजना' अत्यंत महत्वपूर्ण है. हमें आगामी तीन माह की अवधि में प्रथम चरण का कार्य पूरा करना होगा. सम्बंधित विभाग को दी गई जिम्मेदारी तय समय सीमा के भीतर पूरी हो जानी चाहिए. इसके प्रगति की पाक्षिक समीक्षा मुख्य सचिव द्वारा की जाए.
सेफ सिटी परियोजना का विस्तार
सीएम ने कहा वर्तमान में सेफ सिटी परियोजना महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्रित है. हमें इसे विस्तार देते हुए बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांग जनों की सुरक्षा से भी जोड़ना चाहिए. सेफ सिटी के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व दिव्यांग जनों के लिए एक सुरक्षित, संरक्षित एवं सशक्त वातावरण बनाने की मुहिम को आवश्यक तेजी मिलेगी.
स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत स्थापित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से शहरों की सुरक्षा व्यवस्था स्मार्ट हुई है. व्यापारियों का सहयोग लेकर शहर में अधिकाधिक स्थानों पर सीसीटीवी बनाएं. प्रदेश के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. इसके संबंध में एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तैयार करें. यह कार्य तत्काल शीर्ष प्राथमिकता के साथ कराया जाए. थानों में जहां जनसुनवाई होती हो, वहां कैमरे जरूर लगें. सभी कैमरों अच्छी गुणवत्ता के होने चाहिए.
विशेष कार्यक्रमों का आयोजन
प्रत्येक माह में एक बार जनपद स्तर पर महिलाओं, बच्चों, बुज़ुर्गों व दिव्यांगजन नक लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करें. उनकी समस्याएं सुनें, यथोचित समाधान करें। सफल महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, दिव्यांगजन की पहचान कर उन्हें रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें. यह प्रयास अन्य लोगों के लिए प्रेरक होगा.
एनसीसी/एनएसएस स्वयंसेविकाओं को सेफ सिटी स्वयंसेवी के रूप में दायित्व सौंपा जाना चाहिए. इन स्वयंसेविकाएं निकटतम पिंक बूथ के संपर्क में रखा जाना चाहिए. विशेष परिस्थितियों में इन स्वयंसेविकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. दिव्यांगजनों के लिए साइनेज आदि पर ब्रेल लिपि में सूचनाएं लिखी जानी चाहिए. मेट्रो में दिव्यांगों के लिए अनेक सुविधाजनक प्रबंध हैं. ऐसे ही प्रयास सभी सार्वजनिक स्थानों पर किए जाने चाहिए.
विक्षिप्त व्यक्तियों अथवा भिक्षाटन कर रहे लोगों के व्यवस्थित पुनर्वास के लिए समाज कल्याण विभाग और नगर विकास विभाग मिलकर काम करें. अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं इस क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं, उन्हें जोड़ें-आवश्यक सहयोग करें. सेफ सिटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए सार्वजनिक परिवहन वाले वाहन के चालकों का सत्यापन आवश्यक है. ऐसे में, टैक्सी, ई-रिक्शा, ऑटो, टेम्पो आदि वाहन के चालकों का विधिवत पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए. नगर विकास और परिवहन मिलकर सभी नगरों में ई-रिक्शा के लिए रूट तय करें. यह सुनिश्चित हो कि तय सीमा से अधिक सवारी कतई न बैठाई जाएं. नगरों में निवासरत किरायेदारों के बारे में निकटतम थाने के पास पूरी जानकारी जरूर हो.
सेफ सिटी पोर्टल का विकास
सेफ सिटी पोर्टल का भी विकास करें. इससे ऐसे सभी विभागों को जोड़ा जाए, जिनके द्वारा महिला, बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के हित में कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है. सड़क किनारे प्रचार-प्रसार के लिए लगे होर्डिंग स्टैंड/यूनिपोल आदि को 'स्मार्ट सिटी' की तर्ज पर व्यवस्थित किया जाए. एक प्रदेशव्यापी अभियान चलाकर सभी नगरों में डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं. अवैध होर्डिंग स्टैंड कतई न हों. इन्हें तत्काल हटाया जाए. छह आधुनिक डिस्प्ले स्थानीय निकायों के लिए राजस्व संग्रह का साधन भी बनेंगे.
यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video