UP News: पूर्वी उत्तर प्रदेश को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ी सौगात दी है. आज शामली और मऊ में दो नए मेडिकल कॉलेज (Medical College) बनाने के लिए दो नए एमओयू साइन हुए हैं.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दो नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का ऐलान किया गया है. सीएम योगी ने मऊ और शामली जिले में इन दो नए जिलों की स्थापना की घोषणा की है. इसी के तहत उत्तर प्रदेश के दो जिलों शामली और मऊ के लिए आज दो नए मेडिकल कॉलेज (Medical College) के लिए एमओयू साइन हुए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा साल 2017 से पहले मात्र 12 मेडिकल कॉलेज ही थे, जबकि आज छ वर्ष में प्रदेश में 45 जनपदों मे सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं. 16 अन्य जिलों मे निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें 14 सरकारी और दो पीपीपी मॉडल पर हैं.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के शामली और के मऊ के लिए आज दो नए एमओयू साइन हुए हैं. सीएम योगी ने कहा कि कोई सोच नही सकता था कि शामली और मऊ में भी मेडिकल कॉलेज होगा. छह वर्ष पहले इन जिलों का ऐसा नाम था कि लोग यहां जाने से डरते थे. मऊ मे माफिया का खौफ और शामली मे पलायन से लोग कांपते थे, लेकिन अब ये दोनों जनपद चिकित्सा शिक्षा के साथ जुड़े हैं. मिशन निरामया के अंतर्गत हमने पिछले वर्ष अभियान शुरू किया था. आज यह देश के लिए मॉडल बन गया है.
मिशन निरामया के रूप में कार्यक्रम को आगे बढ़ाया
मुख्यमंत्री योगी ने कहा नर्सिंग और पैरा मेडिकल क्षेत्र को विस्मृत कर दिया गया था. इसके लिए पिछले वर्ष मिशन निरामया के रूप में इस कार्यक्रम को बढ़ाया गया. अब युवा अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए इन संस्थानों का चयन कर सकते है. प्रदेश के लोगों के लिए आज अच्छे डॉक्टर भी चाहिए और अच्छे पैरा मेडिकल कार्य करने वाले युवा भी चाहिए.
यूपी के नाम होगा नया रिकॉर्ड, तीन महीने में बनेंगी 18 सेफ सिटी
सीएम ने कहा स्टेट मेडिकल फैकेल्टी अब कायाकल्प की ओर है. मेडिकल कॉलेज हो या नर्सिंग कॉलेज या पैरा मेडिकल कॉलेज शासन को चाहिए की अगर ये मानक पूरे कर रहे हैं तो इनको मान्यता अविलम्ब दें, लेकिन अगर कोई संस्था मानक पूरे न करे तो उनके मान्यता देने में कटौती भी करनी चाहिए, जिससे किसी युवा के साथ धोखा न हो सके. उम्मीद है ये संस्थान शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करेंगे.
यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video