यूपी की वो नदी, जहां दुर्योधन ने पांडवों को मारने को बनवाया था लाक्षागृह

हिंडन का रोचक इतिहास

हिंडन नदी का इतिहास काफी रोचक है. इस नदी का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना बताया जाता है. महाभारत काल से लेकर स्वतंत्रता की पहली लड़ाई तक में इस नदी का वर्णन है.

शाकंभरी देवी की पहाड़ियों से निकलती है नदी

हिंडन नदी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में निचले हिमालय क्षेत्र के शिवालिक पर्वतमाला में स्थित शाकंभरी देवी की पहाड़ियों से निकलती है.

यूपी से उद्गम और समापन

हिंडन नदी का उद्गम उत्तर प्रदेश से होता है और उत्तर प्रदेश में ही इसका समापन हो जाता है.

यमुना नदी में मिलन

हिंडन नदी यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के निकट तिलवाड़ा नामक स्थान पर यमुना नदी में मिल जाती है.

यमुना की सहायक नदी

इसे यमुना नदी की सहायक नदी भी कहा जाता है. इसकी लंबाई 400 किलोमीटर और इसका बेसिन क्षेत्र 7083 वर्ग किलोमीटर है.

हिंडन के किनारे बसे प्रमुख शहर

हिंडन नदी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, और गौतमबुद्धनगर जिले बसे हुए हैं.

हिंडन नदी का रंग

हिंडन नदी का पानी काला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी का रंग लाल, हरा, पीला या गहरा काला हो जाता है. इसका एक बड़ा कारण इस नदी में गिरने वाले नाले हैं

नदी का ऐतिहासिक महत्व

महाभारत काल में इस नदी को हरनदी या हरनंदी के नाम से जाना जाता था. इसका उल्लेख हिंदू धर्म ग्रंथों में मिलता है.

महाभारत कनेक्शन

महाभारत काल के इतिहास में बागपत के बरनवाल स्थान का वर्णन मिलता है. जहां पांडवों का वध करने के लिए दुर्योधन ने लाक्षागृह का निर्माण कराया था.

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा इतिहास

यह ऐतिहासिक नदी सन 1857 की प्रथम स्वतंत्रता क्रांति के दौरान हिंडन नदी पर अंग्रेजी हुकूमत और भारतीय क्रांतिकारियों के बीच जंग की भी गवाह रही है. ब्रिटिश सैनिकों और अधिकारियों की कब्रें देखी जा सकती हैं.

वर्ष 1978 में बाढ़

हिंडन नदी में अब से वर्ष 1978 में बाढ़ आई थी. तब गाजियाबाद शहर में पुराने बस अड्डे तक बाढ़ का असर देखने को मिला था.

VIEW ALL

Read Next Story