बीयर की एक बोतल पर कमाई

मार्जिन

शराब के व्यापारी एक मार्जिन पर ही शराब बेचते हैं. एक बीयर की बोतल कितने की पड़ती है और एक बोतल बिकने पर क्या फायदा होता है? आइए जानें.

कैटेगरी

दरअसल, शराब के प्रॉफिट की कैटेगरी पर बात करें तो इसमें एक कैटेगरी बीयर, एल्कोपॉप आती है.

इंडियन मेड फॉरेन

दूसरी कैटेगरी में आईएमएफएल आता है जिनको इंडियन मेड फॉरेन लिकर कहते हैं. मुनाफा फॉरेन लिकर, देसी शराब जैसी चीजों पर भी निर्भर करता है.

कितना मुनाफा होता है.

इसके अलावा हर कंपनी, राज्य, ब्रांड पर भी शराब पर होने वाला मुनाफा तय हो पाता है. इस तरह यह स्पष्ट नहीं कह सकते हैं कि शराब पर कितना मुनाफा होता है.

दुकानदार

ये हर बोतल पर डिपेंज करता है कि उससे दुकानदार को कितना लाभ हो रहा है. दिल्ली के एक्साइज डिपार्टमेंट पर इस बारे में आधिकारिक जानकारी दी गई है,आइए जानें.

इकोनॉमी

आधिकारिक जानकारी है कि कुछ साल पहले तक बीयर पर लगभग 12 फीसदी का, आईएमएफएल के इकोनॉमी ब्रांड पर प्रति बोतल 4 रुपये का, मीडियम लिकर पर 4.25 रुपये का लाभ होता है.

मुनाफा

इंडियन लिकर पर होने वाला मुनाफा 20 फीसदी है, फॉरेन लिकर पर होने वाला मुनाफा 20 फीसदी है. कुछ सालों में इस पर प्रॉफिट मार्जिन चेंज भी हो सकता है.

20 से 25 फीसदी

हालांकि कई रिपोर्ट कहती हैं कि यह फायदा 20 से 25 फीसदी तक हो सकता है. मगर ये स्टेट, ब्रांड के मुताबिक अलग-अलग भी हो सकता है.

Disclaimer

डिस्क्लेमर- शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. शराब पीने या पिलाने को हम किसी भी तरह से समर्थन नहीं करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story