रक्षाबंधन पर बहन को भूलकर भी गिफ्ट न करें ये चीजें, मुश्किलों से घिर जाएगा जीवन

Rakshabandhan Dates 2023

रक्षाबंधन इस साल 30-31 अगस्त को मनाया जाएगा.

भाई बहन गिफ्ट

इस मौके पर भाई अपनी बहन को गिफ्ट देते हैं.

गिफ्ट में ना दें ये चीजें

ऐसे में बहन को राखी का उपहार देते समय भाई को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

नुकीली और धारदार चीजें

रक्षाबंधन पर बहनों को नुकीली और धारदार चीजें गिफ्ट ना करें.

रुमाल

बहन को रुमाल या तौलिया भी तोफहे के रूप में नहीं देना चाहिए.

फुटवियर

रक्षाबंधन पर बहनों को जूते-सैंडल्स गिफ्ट नहीं किए जाने चाहिए.

घड़ी

घड़ी कई बार खराब हो जाती है, जिसे अनिष्ट का संकेत माना जाता है. इसलिए राखी पर घड़ी न दें.

काला कपड़ा

बहनों को काले रंग के कपड़े गिफ्ट न करें. काला रंग दु:ख, कष्‍ट और तकलीफों का प्रतीक माना जाता है.

शीशा

रक्षाबंधन पर बहनों को शीशा या उससे जुड़ी चीज को भूलकर भी गिफ्ट न करें. जैसे- फोटो फ्रेम

VIEW ALL

Read Next Story