चर्चित IPS अमिताभ ठाकुर समेत 5 अधिकारियों का तबादला
Advertisement

चर्चित IPS अमिताभ ठाकुर समेत 5 अधिकारियों का तबादला

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद सुर्खियों में आए IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर समेत 5 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. 

अमिताभ ठाकुर को पुलिस महानिरीक्षक, नागरिक सुरक्षा बना दिया गया है. (फाइल फोटो)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद सुर्खियों में आए IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर समेत 5 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. अमिताभ ठाकुर वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक, रूल्स एवं मैनुअल थे. उन्हें पुलिस महानिरीक्षक/संयुक्त निदेशक, नागरिक सुरक्षा बना दिया गया है. दीपेश जुनेजा का तबादला केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अपर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड किया गया है. तनुजा श्रीवास्तव वर्तमान में उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग में अपर पुलिस महानिदेशक हैं. उन्हें दीपेश जुनेजा के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. 

वितुल कुमार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में अपर पुलिस महानिदेशक के पद से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त किया गया है. इनके अलावा जकी अमहद जो अभी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर थे उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, ATC सीतापुर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा तीन ASP का कार्यक्षेत्र भी बदला गया है. लखनऊ ATS के एएसपी रहे बृजेश श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक नगर, इलाहाबाद बनाया गया है.

IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को मुलायम सिंह ने फोन पर धमकाया था. अमिताभ ठाकुर ने 10 जुलाई 2015 को मुलायम सिंह यादव पर फोन से धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. हजरतगंज पुलिस ने इस मामले में अक्टूबर 2015 में अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी, जिसके बाद मुकदमे की दोबारा जांच का आदेश हुआ और मामला हजरतगंज से लेकर सीओ कृष्णानगर को ट्रांसफर कर दिया गया. विवाद बढ़ने के बाद मुलायम सिंह यादव ने मीडिया से कहा था कि मैंने उन्हें धमकाया नहीं था, बल्कि समझाया था.

Trending news