उरी में सैन्य शिविर केवल कंटीले तारों से घिरा, कोई दीवार नहीं, यहीं से कैंप में घुसे आतंकी
Advertisement

उरी में सैन्य शिविर केवल कंटीले तारों से घिरा, कोई दीवार नहीं, यहीं से कैंप में घुसे आतंकी

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की ओर से रविवार को निशाना बनाया गया उरी का सैन्य शिविर भारत और पाकिस्तान को अलग करने वाली नियंत्रण रेखा से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित है।

उरी में सैन्य शिविर केवल कंटीले तारों से घिरा, कोई दीवार नहीं, यहीं से कैंप में घुसे आतंकी

श्रीनगर : पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की ओर से रविवार को निशाना बनाया गया उरी का सैन्य शिविर भारत और पाकिस्तान को अलग करने वाली नियंत्रण रेखा से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित है।

इस जगह काम कर चुके सैन्य अफसरों का कहना है कि इस शिविर के चारों तरफ कोई चारदीवारी नहीं है और यह केवल कंटीले तारों से घिरा हुआ है। जैश के चारों आतंकी इन्हीं तारों को काटकर शिविर में घुस गए। संतरियों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। सेना की 12 ब्रिगेड के मुख्यालय के पीछे के भाग में स्थित यह प्रशासनिक इकाई है। पीछे का हिस्सा वह जगह होती है जहां बटालियन अपना लॉजिस्टिक उपकरण रखती हैं।

हमला उस समय हुआ जब ड्यूटी बदले जाने का समय था। इस समय सुरक्षा में चुस्ती का अनुपात अन्य समयों की तुलना में कुछ कम हो जाता है।

Trending news