VHP ने शीला के ‘परिपक्व नहीं’ टिप्पणी को लेकर राहुल का मखौल उड़ाया
Advertisement

VHP ने शीला के ‘परिपक्व नहीं’ टिप्पणी को लेकर राहुल का मखौल उड़ाया

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज यह कहते हुए राहुल गांधी का माखौल उड़ाया कि वह ‘‘काफी परिपक्व’’ हैं और वह महात्मा गांधी के भारत को ‘कांग्रेस मुक्त’ करने का सपना साकार करने में लगे हुए हैं।

फाइल फोटो

नयी दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज यह कहते हुए राहुल गांधी का माखौल उड़ाया कि वह ‘‘काफी परिपक्व’’ हैं और वह महात्मा गांधी के भारत को ‘कांग्रेस मुक्त’ करने का सपना साकार करने में लगे हुए हैं।

विहिप का बयान कांग्रेस नेता शीला दीक्षित की कथित टिप्पणी के मद्देनजर आया कि ‘राहुल अभी भी परिपक्व नहीं हैं और उन्हें समय दिया जाना चाहिए।’ 

विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘राहुल गांधी पर्याप्त परिपक्व हैं। वह महात्मा गांधी का सपना साकार करने का एक महान कार्य कर रहे हैं। महात्मा गांधी ने 1947 में सुझाव दिया था कि कांग्रेस को भंग कर दिया जाना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए एक (राहुल) गांधी दूसरे गांधी का अधूरा एजेंडा पूरा कर रहे हैं।’ जैन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष का और माखौल उड़ाते हुए 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी पार्टी के खराब प्रदर्शन की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा कि वह जो कर रहे हैं उसके लिए वह ‘बधाई’ के पात्र हैं।

उन्होंने कहा, ‘..मुझे नहीं पता कि (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी महात्मा गांधी का सपना कितना पूरा करेंगे..राहुल गांधी निश्चित तौर पर वह करेंगे।’ 

 

Trending news