राहुल गांधी जहां भी प्रचार के लिए जाते हैं कांग्रेस हारती है, BJP जीत जाती है: प्रकाश जावडेकर
Advertisement
trendingNow1373245

राहुल गांधी जहां भी प्रचार के लिए जाते हैं कांग्रेस हारती है, BJP जीत जाती है: प्रकाश जावडेकर

कर्नाटक की राजनीति इन दिनों उफान पर है. विधानसभा चुनावों में वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक दर राज्य में जोर-आजमाइश में लगे हैं. 

कर्नाटक में राहुल गांधी के दौरे पर बीजेपी ने तीखे कटाक्ष किए हैं

नई दिल्ली : कर्नाटक की राजनीति इन दिनों उफान पर है. कर्नाटक विधानसभा चुनावों में वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक दर राज्य में जोर-आजमाइश में लगे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक के दौरे पर हैं और अपने इस दौरे में वह कर्नाटक के मंदिरों में जा रहे हैं तथा जनसभाएं और रोडशो कर रहे हैं. बीजेपी भी वहां अपनी बिसात बिछाने में लगी हुई है. बीजेपी ने राहुल के कर्नाटक दौरे पर कटाक्ष किया है.

  1. राहुल गांधी कर्नाटक के 4 दिन के दौरे पर
  2. बीजेपी ने राहुल के दौरे को बताया नौटंकी
  3. रोडशो के दौरान राहुल को दिखाए काले झंडे

राहुल के प्रचार में BJP को फायदा
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने अपने कर्नाटक दौरे में कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक में हैं और वहां वे उनका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी उनका स्वागत इसलिए कर रही है क्योंकि, राहुल गांधी जहां भी चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं, वहां कांग्रेस हार जाती है और बीजेपी जीत जाती है. 

जावडेकर ने बताया चुनावी नौटंकी
प्रकाश जावडेकर ने राहुल के मंदिर दर्शन पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इन दिनों मंदिर दर्शन की होड़ लगी हुई है. कांग्रेस के विज्ञापन भी केसरिया होने लगे हैं. उन्होंने कहा कि पहले वह छद्म छद्म-धर्मनिरपेक्षवादी थे, अब वे छद्म-हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि लोग सब जानते हैं कि मंदिरों में भक्ति दिखना, यह सब चुनावी नौटंकी है.

BJP के गढ़ में कांग्रेस का 'कार्ड' और राहुल गांधी की 'मंदिर पॉलिटिक्‍स'

4 दिन का कर्नाटक दौरा
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कर्नाटक के दौरे पर हैं. यहां वे 'जन आशीर्वाद यात्रा' के तहत जनसभाएं और रोडशो कर रहे हैं. अभी वे चार दिन के कर्नाटक दौरे पर थे. रविवार को उन्होंने चार स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया था. सोमवार को उन्होंने रायचूर के देवादुर्गा में आदिवासियों की एक सभा को संबोधित किया. राहुल गांधी अपने इस दौरे में कर्नाटक के मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए जा रहे हैं. उन्होंने अपने इस अभियान को 'नव कर्नाटक निर्माण' नाम दिया है. 

कर्नाटक चुनावः राहुल गांधी को रोड शो के दौरान दिखाए गए काले झंडे

दिखाए गए काले झंडे
सिंधानुर में राहुल गांधी को रविवार को उनके रोड शो को दौरान काले झंडे दिखाए गए. राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष खास बस में राज्य के नेताओं के साथ जन आशीर्वाद’ यात्रा कर रहे हैं. विभिन्न जगहों पर सड़क किनारे बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. लेकिन जैसे ही उनका काफिला सिंधानुर पहुंचा. कुछ लोगों ने उनकी बस को घेर लिया. इन प्रदर्शनकारियों ने हाथों में काले झंडे ले रखे थे. यह कार्यकर्ता किस संगठन के थे इसका तो पता नहीं चल सका है लेकिन तुरंत ही इन्हें पुलिस गिरफ्तार कर लिया. 

fallback
कर्नाटक में रोड शो के दौरान कुछ लोगों ने राहुल गांधी को काले झंडे भी दिखाए

कोप्पल से शुरू किया अभियान
बता दें कि 10 फरवरी, शनिवार को चार दिन के दौरे पर कर्नाटक पहुंचे राहुल गांधी ने पहले दिन कोप्पल जिले में स्थित देवी हुलीगम्मा मंदिर में दर्शन किए थे. इस इलाके में यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है. इसके बाद राहुल गांधी गवी सिद्धेश्वर मठ गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनका कार्यकाल खत्म होने में ज्यादा समय नहीं बचा इसलिए उनको अतीत पर भाषण देना बंद कर और काम शुरू करना चाहिए. 

fallback
कर्नाटक दौरे में राहुल गांधी चाय पर भी चर्चा कर रहे हैं

पीयूष गोयल ने बताया इलेक्शन टूरिज्म 
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उनकी कर्नाटक यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी चुनावी पर्यटन करते हैं. अपने दौरे में वह मंदिर से मठ तक जाते हैं. रेल मंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि राहुल गांधी ने चुनावों का इंतजार नहीं किया और दौरे पर निकल गए. उन्होंने कहा कि राहुल को गुजरात के मंदिरों को भी याद रखना चाहिए कि उन्होंने नवंबर में खूब मंदिरों के दर्शन किए, अब उसके तीन महीने बाद वे फिर से मंदिर दर्शन पर निकल गए हैं.

Trending news