हम 30 दिसंबर के बाद नोटबंदी के हालात पर बात करेंगे: उद्धव
Advertisement

हम 30 दिसंबर के बाद नोटबंदी के हालात पर बात करेंगे: उद्धव

नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि वह 30 दिसंबर को 50 दिनों की समयसीमा पूरी होने के बाद केंद्र सरकार के इस कदम को लेकर बात करेंगे।

मुंबई : नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि वह 30 दिसंबर को 50 दिनों की समयसीमा पूरी होने के बाद केंद्र सरकार के इस कदम को लेकर बात करेंगे।

उद्धव ने रायगड जिले के पाली में संवाददाताओं से कहा, ‘अब सिर्फ आठ से 10 दिन बचे हैं। इसके बाद चारों तरफ खुशहाली होगी। तो चलिए 10 दिन और प्रतीक्षा करते हैं। 30 दिसंबर के बाद हम इस बारे में बात करते हैं।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 50 दिनों के बाद हालात सुधरने का आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन आम आदमी नोटबंदी की वजह से सबसे ज्यादा परेशान है।

उद्धव ने प्रस्तावित मुंबई-नागपुर सुपर एक्सप्रेसवे के संदर्भ में कहा कि शिवसेना उन किसानों के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने देगी जिनके खेतों का इस परियोजना के लिए अधिग्रहण होगा।

उन्होंने कहा कि वह उपजाऊ कृषि भूमि के अधिग्रहण के खिलाफ हैं।

 

Trending news