मीडिया पर सेंसरशिप के सवाल पर वित्तमंत्री अरुण जेटली बोले-आज के दौर में ये संभव नहीं
Advertisement

मीडिया पर सेंसरशिप के सवाल पर वित्तमंत्री अरुण जेटली बोले-आज के दौर में ये संभव नहीं

नेशनल प्रेस डे के मौके पर अरुण्‍ा जेटली ने मीडि‍या पर सेंसरशि‍प की आशंकाओं को खारि‍ज करते हुए ऐसी खबरों को गलत बताया.

मीडिया पर सेंसरशिप के सवाल पर वित्तमंत्री अरुण जेटली बोले-आज के दौर में ये संभव नहीं

नई दिल्ली : केंद्र सरकार पर विपक्ष की ओर से आए दिन आरोप लगाया जाता है कि उसने मीडि‍या पर सेंसरशि‍प लगाई जा रही है. उधर, सरकार की ओर से इन आरोपों को खार‍िज कर द‍िया जाता है. अब इस मामले पर व‍ित्‍तमंत्री अरुण जेटली का जवाब आया है. उन्‍होंने ऐसी किसी भी आशंका को खार‍िज कि‍या है.

राजधानी दि‍ल्‍ली में नेशनल प्रेस डे के मौके पर अरुण जेटली ने कहा, आज के समय में बेहद प्रतिस्पर्धी इलेक्‍ट्रोनि‍क मीडिया है. प्रिंट के साथ साथ डिजीटल मीडिया भी है. तकनीक के कारण कई हमारे पास एक साथ कई माध्यम हैं. ऐसे में मीडिया पर सेंसरशिप असंभव है. किसी भी तरह का दबाव नामुमकिन है.

Trending news