'संविधान बचाओ यात्रा' निकालेगी युवा कांग्रेस, राहुल ने दी हरी झंडी
Advertisement

'संविधान बचाओ यात्रा' निकालेगी युवा कांग्रेस, राहुल ने दी हरी झंडी

पार्टी की युवा इकाई ने आगामी 26 नवंबर से अखिल भारतीय स्तर पर 'संविधान बचाओ, देश बचाओ यात्रा' निकालने का निर्णय लिया है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को कांग्रेस के पक्ष में लामबंद करने के मकसद से पार्टी की युवा इकाई ने आगामी 26 नवंबर से अखिल भारतीय स्तर पर 'संविधान बचाओ, देश बचाओ यात्रा' निकालने का निर्णय लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय युवा कांग्रेस की इस प्रस्तावित यात्रा को हाल ही में हरी झंडी प्रदान की है.

यह यात्रा महाराष्ट्र में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर के जीवन से जुड़े किसी महत्वपूर्ण स्थान से शुरू हो सकती है. इस बारे में अगले कुछ दिनों के भीतर फैसला कर लिया जाएगा. मोदी सरकार के खिलाफ पहले से ही धरने-प्रदर्शन, संवाद शिविर एवं विचार गोष्ठियों का आयोजन कर रही युवा कांग्रेस की यह प्रस्तावित यात्रा करीब दो महीने तक चलेगी.

fallback

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव ने 'भाषा' से बातचीत में कहा, 'यह सरकार पिछले साढ़े चार वर्षों से संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार हमले कर रही है। उसके मंत्री संविधान बदलने की बात कर रहे हैं. हम 26 नवंबर से संविधान बचाओ, देश बचाओ यात्रा निकालेंगे और देश के लोगों खासकर युवाओं को मोदी सरकार के संविधान विरोधी कदमों को लेकर आगाह करेंगे.' 

उन्होंने कहा, 'हमने राहुल जी के समक्ष अपनी यह योजना रखी और उन्होंने कहा कि आगे बढ़ो.' यादव ने कहा, 'हमारी कोशिश है कि हम महाराष्ट्र में बाबासाहेब से जुड़े महत्वपूर्ण स्थान से इसकी शुरुआत करें. कुछ दिनों के भीतर इस पर फैसला हो जाएगा.' उन्होंने कहा, 'यह यात्रा दो माह चलेगी और इसमें पूरे देश को कवर किया जाएगा.' यादव ने कहा कि पिछले दिनों जयपुर में संपन्न युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इस यात्रा के लिए मंजूरी प्रदान की गई.'

ये भी देखे

Trending news