जाकिर नाइक के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी NIA
Advertisement

जाकिर नाइक के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी NIA

जाकिर नाइक एक जुलाई 2016 को तब भारत छोड़ गया था जब बांग्लादेश में आतंकवादियों ने दावा किया था कि वे नाईक के भाषणों से प्रभावित थे.

एनआईए ने जाकिर नाइक के खिलाफ आतंकी वित्त पोषण और काले धन को सफेद बनाने के आरोपों में जांच की है. (file)

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंकवादियों की वित्तीय मदद करने और काले धन को सफेद बनाने के आरोपों में विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के खिलाफ इस सप्ताह आरोपपत्र दायर करेगी. अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल जुलाई में देश छोड़ चुके नाइक के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और यह इस सप्ताह विशेष अदालत में दायर किया जाएगा. नाइक (51) इस समय विदेश में है. एनआईए ने उसके खिलाफ आतंकी वित्त पोषण और काले धन को सफेद बनाने के आरोपों में जांच की है. वह एक जुलाई 2016 को तब भारत छोड़ गया था जब बांग्लादेश में आतंकवादियों ने दावा किया था कि वे नाइक के भाषणों से प्रभावित थे.

  1. जाकिर ने 1 जुलाई 2016 को भारत छोड़ दिया था.
  2. बांग्लादेश में आतंकवादियों ने दावा किया था कि वे नाइक के भाषणों से प्रभावित थे.
  3. विदेश मंत्रालय ने एनआईए के आग्रह पर नाईक का पासपोर्ट भी निरस्त कर दिया था.

एनआईए ने 18 नवंबर 2016 को अपनी मुंबई शाखा में नाइक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. उसके मुंबई आधारित गैर सरकारी संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) को केंद्रीय गृह मंत्रालय पहले ही गैर कानूनी संगठन घोषित कर चुका है.

कहा जाता है कि नाइक ने सऊदी अरब की नागरिकता हासिल कर ली है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. नाइक पर अपने भड़काऊ भाषणों से नफरत फैलाने, आतंकवादियों की वित्तीय मदद करने और करोड़ों रुपये के काले धन को सफेद करने के आरोप हैं. चिकित्सक से कथित उपदेशक बना नाइक विदेश से भारतीय मीडिया से अपनी बातचीत में बार...बार आरोपों से इनकार करता रहा है.

यह भी पढ़ें : Exclusive : जाकिर नाइक को NGO के जरिए हवाला के पैसे देता था दाऊद

एनआईए की एक साल की जांच के बाद नाइक के खिलाफ इंटरपोल से संपर्क किया गया था. जांच के दौरान इस बारे में सबूत जुटाए गए कि उसके आईआरएफ और पीस टीवी को विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच कथित तौर पर नफरत बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने उसके गैर सरकारी संगठन को प्रतिबंधित करने के साथ ही उसके टीवी चैनल को भी प्रतिबंधित कर दिया था. विदेश मंत्रालय ने एनआईए के आग्रह पर नाइक का पासपोर्ट भी इस साल के शुरू में निरस्त कर दिया था.

नाइक तब सुरक्षा एजेंसियों की नजरों में आ गया था जब पिछले साल जुलाई में ढाका में एक कैफे पर हुए हमले में कथित तौर पर शामिल कुछ आतंकवादियों ने दावा किया था कि वे विवादास्पद उपदेशक के भाषणों से प्रेरित थे.

Trending news