ZEE जानकारी : सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाली Fake News से कैसे बचें?
Advertisement

ZEE जानकारी : सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाली Fake News से कैसे बचें?

ZEE जानकारी : सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाली Fake News से कैसे बचें?

सबसे पहले आपको किसी भी ख़बर के Source पर जाना चाहिए. आपको ये पहचानना होगा कि ख़बर किस News Source के ज़रिए आपके पास आई है. और क्या वो News Source भरोसा करने लायक है?  इसके अलावा आप उस ख़बर को किसी दूसरे News Source से भी Confirm कर सकते हैं. अगर आपको किसी दूसरे News Source पर वो ख़बर मिलती है, तो आप उस पर भरोसा कर सकते हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो फिर ये Fake News भी हो सकती है. 

अक्सर Fake News Viral करने के लिए फर्ज़ी तस्वीरों का सहारा लिया जाता है. कहीं की तस्वीर को कहीं और जोड़कर दिखा दिया जाता है.  इसी वजह से पाकिस्तान भी दुनिया के सबसे बड़े मंच पर बेनकाब हो गया. इसीलिए ये बहुत ज़रूरी है कि Social Media पर Viral होने वाली तस्वीरों पर तभी भरोसा किया जाए, जब वो किसी विश्वसनीय News Source के ज़रिए आपके पास आई हों.  कई बार किसी बड़े व्यक्ति के बयानों की मदद लेकर भी Fake News का Agenda चलाया जाता है. इसीलिए अगली बार जब आपके पास किसी बड़े व्यक्ति को Quote करते हुए Fake News आए तो ये ज़रूर Check कर लें कि उन्होंने ये बात वाकई कही है या नहीं? 

Fake News की Headlines बहुत आकर्षक होती है, ये ऐसी ख़बरें होती हैं, जिन्हें देखकर कोई भी व्यक्ति चौंक जाता हैं.  लेकिन ये ज़रूरी नहीं है.. कि वो पूरी तरह सच हो.. कई बार आधे सच यानी अर्धसत्य को मिर्च मसाला लगाकर लोगों के सामने पेश कर दिया जाता है. इससे आपको सावधान रहना होगा

Trending news