रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप सी (Group C) में विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप सी (Group C) में विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर भर्ती लोगों को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी RRB Group C Exam के लिए 9 अक्टूबर 2018 तक एप्लाई कर सकते हैं. बोर्ड ने 21 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. हालांकि दूर रहने वाले अभ्यर्थी 24 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
> दक्षिण पश्चिम रेलवे की वेबसाइट www.swr.indianrailways.gov.in पर जाएं और लॉग इन करें
> रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें
> RRB Group C Exam 2018 का लिंक खोजें
> नाम, पता और अन्य जानकारी इसमें दर्ज करें
> इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए
महत्वपूर्ण तारीखें
> ऑनलाइन आवेदन की तारीख : 8 सितंबर से शुरू हुई है
> अंतिम आवेदन तिथि : 9 अक्टूबर 2018 है
> दूरदराज के लोगों की आवेदन की अंतिम तिथि : 24 अक्टूबर
कितने पद हैं
कुल 21 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इनमें एथलेटिक्स (महिला) 4 पद हैं और पुरुषों के लिए 2 पद हैं. बास्केट बॉल में महिलाओं के लिए 2 व पुरुष वर्ग में एक पद है. साइक्लिंग में पुरुष वर्ग में दो पद जबकि वॉलीवाल में पुरुष वर्ग में 3 पद हैं. स्विमिंग में पुरुष वर्ग में 2 पद हैं वहीं टेबल टेनिस में पुरुष वर्ग में 1 पद हैं. हॉकी में पुरुष वर्ग में 4 पद हैं.
कितनी मिलेगी सैलरी
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने फैसला किया है कि वह इन पदों पर भर्ती होने वालों को 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल 2/3 की सैलरी मिलेगी. इसमें पे बैंड 5200 रुपए से 20,200 रुपए है. इच्छुक अभ्यर्थी का हायर सेकंडरी होना जरूरी है. स्पोर्ट्स में खास उपलब्धि होना जरूरी है. आईटीआई पास को वरीयता मिलेगी.