एयर इंडिया के साथ आप भी भर सकते हैं करियर की उड़ान, इस दिन है वॉक-इन इंटरव्यू
Advertisement

एयर इंडिया के साथ आप भी भर सकते हैं करियर की उड़ान, इस दिन है वॉक-इन इंटरव्यू

नौकरी पांच सालों के लिए होगी. यानी पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट होगा. इसे आगे पांच साल के लिए और बढ़ाया जा सकेगा.

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया में आपके लिए मौके हैं. सरकारी एयरलाइंस ने जूनियर एनालिस्ट पद पर योग्य और रुचि रखने वाले आवेदकों को इस पद के लिए आमंत्रित किया है. एयर इंडिया की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस पद पर उम्मीदवार की नौकरी पांच सालों के लिए होगी. यानी पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट होगा. इसे आगे पांच साल के लिए और बढ़ाया जा सकेगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक, एयर इंडिया ने 4 अक्टूबर को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया है. उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं.

  1. एयर इंडिया ने 4 अक्टूबर को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया है.
  2. सफल उम्मीदवारों को 25,200 (CTC) रुपए सैलरी दी जाएगी.
  3. इस पद के लिए सामान्य श्रेणी के लिए उम्र 30 साल से अधिक न हो.

पद की संख्या और लोकेशन

कुल पद - 6
पद का नाम - जूनियर एनालिस्ट
जॉब लोकेशन - दिल्ली

क्या है योग्यता
नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही किसी एयरलाइंस में आरक्षण, टिकट बुकिंग, कीमत निर्धारण और सूची नियंत्रण में काम करने का उसके पास न्यूनतम एक साल का अनुभव जरूर हो. ध्यान रहे उम्मीदवार की उम्र 30 साल से अधिक न हो. हां, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए उम्रसीमा 33 साल है, जबकि एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 35 साल है.

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया में नई जान फूंकने के लिए फिर से पूंजी लगाएगी सरकार

ऐसे करें अप्लाई
-एयर इंडिया की वेबसाइट www.airindia.in पर लॉगइन करें
-Careers टैब में जाएं
-यहां  Junior Analyst advertisement पर क्लिक करें
-अब Application Format-Junior Analyst पर क्लिक करें और इसे डाउनलोड करें
-अब इसकी एक प्रिंट आउट निकालें
-सारी सूचनाओं को भरें
-संबंधित दस्तावेज के साथ इस भरे हुए ऐप्लीकेशन फॉर्म को वॉक इंटरव्यू के लिए साथ ले जाएं

fallback

फीस और सैलरी
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को इसके लिए 1,000 रुपए की डिमांड ड्राफ्ट Air India Limited payable at Delhi office के साथ इंटरव्यू के दिन लाना होगा. हालांकि एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है. इस पद के लिए सफल उम्मीदवारों को 25,200 (CTC) रुपए सैलरी दी जाएगी. 

यहां इतने बजे होगा इंटरव्यू
जो उम्मीदवार योग्यता की सभी बिंदुओं को पूरा करेंगे, उन्हें 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच रजिस्ट्रेशन के लिए आना होगा. इंटरव्यू के लिए आपको इस पते पर आना है.

जनरल मैनेजर ऑफिस (पर्सनल)
एयर इंडिया लिमिटेड, उत्तर क्षेत्र
प्रशासनिक ब्लॉक
पालम एयरपोर्ट पोस्ट ऑफिस के विपरीत
आईजीआईए, टर्मिनल-1
नई दिल्ली - 110037

Trending news