Railway में ग्रुप D के 63 हजार पदों के लिए ये होगा एग्जाम पैटर्न, जानना है जरूरी
Advertisement

Railway में ग्रुप D के 63 हजार पदों के लिए ये होगा एग्जाम पैटर्न, जानना है जरूरी

अगर आपने या आपके किसी परिचित ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की तरफ से मार्च 2018 में घोषित किए गए 62,907 पदों के लिए आवेदन किया है तो यह खबर आपके काम की है.

Railway में ग्रुप D के 63 हजार पदों के लिए ये होगा एग्जाम पैटर्न, जानना है जरूरी

नई दिल्ली : अगर आपने या आपके किसी परिचित ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की तरफ से मार्च 2018 में घोषित किए गए 62,907 पदों के लिए आवेदन किया है तो यह खबर आपके काम की है. पिछले दिनों रेलवे की तरफ से संबंधित पदों के लिए एप्लीकेशन स्टेटस जारी किया गया था. अब उम्मीदवारों में परीक्षा को लेकर हलचल तेज हो गई है. कुछ मीडिया रिपोटर्स में दावा किया जा रहा है कि रेलवे इन पदों के लिए अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के शुरुआत में परीक्षाएं आयोजित करा सकता है. हालांकि इस बारे में अभी रेलवे की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

सीबीटी में पूछे जाएंगे 100 प्रश्न
ग्रुप डी के पदों पर आवेदन के लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई थी. परीक्षा के संभावित समय के बारे में दावा किए जाने के बाद आपको अपनी तैयारी में तेजी लाने की जरूरत है. ऐसे में आपको यह अवश्य पता होना चाहिए कि परीक्षा का पैटर्न क्या होगा और परीक्षा किस तरह आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि ग्रुप डी पदों के लिए रेलवे की तरफ से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन होगा. डेढ़ घंटे के सीबीटी में परीक्षार्थी से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें उत्तीर्ण होने के लिए अनारक्षित को 40 प्रतिशत, ओबीसी को 30 प्रतिशत और एससी/ एसटी के लिए 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है.

सीबीटी में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान
इस परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जाएगा. यह केवल क्वालिफाइंग परीक्षा है. इसमें प्राप्त होने वाले अंकों के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को अगले चरण पीईटी (फिजिकल एफिशएंसी टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा. सीबीटी में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार का एक अंक काटा जाएगा.

सीबीटी में जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, रीजनिंग और करंट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. बेहतर तैयारी के लिए गत वर्षों के प्रश्नपत्र और सैंपल पेपर से प्रश्न सॉल्व करने का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें. मैथ्स के लिए आप नंबर सिस्टम, प्रतिशत, हानि-लाभ, सिंपल व कंपाउड इंटरेस्ट, एलजेब्रा आदि के सवाल पर फोकस करें. जनरल साइंस के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और लाइफ साइंस पर फोकस करें. करंट अफेयर के लिए आप स्पोटर्स, कल्चर, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिक्स और अन्य विषयों पर फोकस कर सकते हैं.

शारीरिक दक्षता परीक्षा
पुरुष उम्मीदवारों के लिए

- एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी.
- चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.

महिला उम्मीदवारों के लिए
- एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी.
- पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.

Trending news