यूपी पुलिस के 42 हजार पदों के लिए इतने बजे आएगा रिजल्ट, uppbpb.gov.in पर करें चेक
Advertisement

यूपी पुलिस के 42 हजार पदों के लिए इतने बजे आएगा रिजल्ट, uppbpb.gov.in पर करें चेक

अगर आपने भी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिविल पुलिस और पीएसी में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दी है तो इसका परिणाम आज जारी हो जाएगा.

यूपी पुलिस के 42 हजार पदों के लिए इतने बजे आएगा रिजल्ट, uppbpb.gov.in पर करें चेक

नई दिल्ली : अगर आपने भी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिविल पुलिस और पीएसी में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दी है तो इसका परिणाम आज जारी हो जाएगा. सूत्रों के अनुसार लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार को दोहपर 2 बजे घोषित किया जाएगा. अगर आपने या आपके किसी परिचित ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया है तो आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (www.uppbpb.gov.in) पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के समय हो सकता है वेबसाइट की स्पीड थोड़ी स्लो हो जाए, ऐसे में परेशान न हो.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
अभ्यार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के आधार पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा भी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है. इस जानकारी के अनुसार शारीरिक मानक परीक्षण के प्रवेश पत्र भी वेवसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण 5 दिसंबर से किया जाएगा.

25 और 26 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा
आपको बता दें यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से 42 हजार पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 25 और 26 अक्टूबर को किया गया था. 25 अक्टूबर को परीक्षा एक पाली में हुई थी जबकि 26 अक्टूबर को दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके लिए यूपी के 16 जिलों में 482 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इससे पहले सिपाही भर्ती परीक्षा जून 2018 में हुई थी. इस दौराग गड़बड़ियों की कुछ शिकायत के बाद दूसरी पाली की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था.

यहां होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
प्रमाण पत्रों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण 18 रेंज मुख्यालयों कानपुर नगर, झांसी, गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन, लखनऊ, अयोध्या, आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, प्रयागराज और बांदा में आयोजित की जाएगी. प्रमाण पत्रों और शारीरिक मानक परीक्षण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 7 दिसंबर से 11 जिलों कानपुर नगर, झांसी, गोरखपुर, लखनऊ, अयोध्या, आगरा, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी और प्रयागराज में होगी.

Trending news