कर्नाटक में सत्ता के लिए संघर्ष में अभी कुछ और पन्ने खुलने बाकी है. कांग्रेस और जेडीएस के बीच जब तक सरकार की शक्ल को लेकर समझौता नहीं हो जाता तब तक अभी वहां और टर्न और ट्विवस्ट देखने को मिल सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : लगता है कर्नाटक में चार दिन तक चले सियासी ड्रामे के बाद भी अभी काफी कुछ होना बाकी है. येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद लग रहा था, कांग्रेस और जेडीएस आसानी से सरकार बना लेंगे. लेकिन ऐसा होता लग नहीं रहा है. सरकार बनाने में अभी पेंच फंसा हुआ है. सरकार का स्वरूप कैसा होगा, इस पर अभी काफी प्रश्न बाकी हैं. सरकार में किसकी कैसी हिस्सेदारी होगी, इस पर अभी कुछ भी साफ नहीं है. सिर्फ इसके कि मुख्यमंत्री जेडीएस के कुमारस्वामी होंगे.
कर्नाटक में सत्ता के बंटवारे में अभी कुछ और पन्ने खुलने बाकी है. कांग्रेस और जेडीएस के बीच जब तक सरकार की शक्ल को लेकर समझौता नहीं हो जाता तब तक अभी वहां और टर्न और ट्विवस्ट देखने को मिल सकते हैं. इसी बीच कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि सरकार बनाने पर फैसला हमारा हाइकमान करेगा. हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं. जेडीएस को हमने समर्थन दिया है, जो एक क्षेत्रीय पार्टी है. सभी मूल्यों को ध्यान में रखते हुए हमें ये ध्यान रखना होगा कि हमें उसी तरह का सत्ता में हिस्सा मिले.
प्रकाश राज का पीएम मोदी पर तंज- '56 इंच भूल जाइए, 55 घंटे भी नहीं संभला कर्नाटक', हो गए ट्रोल
इससे पहले सूत्रों के मुताबिक कहा गया, जेडीएस और उसके सहयोगी दलों के 37 विधायकों में से 20 को नई सरकार में मंत्री पद दिया जाएगा. वहीं 78 सीटें जीतने वाली कांग्रेस को महज 13 मंत्री पद से संतोष करना होगा.
High command will take decision. We, being a national party, supported JD(S) - a regional party, to uphold Constitutional principles & democracy. Keeping everything in mind, there ought to be a 'give & take' equation: Mallikarjun Kharge, Congress on #Karnataka cabinet formation pic.twitter.com/mJ5IEc6lMM
— ANI (@ANI) May 20, 2018
इससे पहले जेडीएस के कुमारस्वामी ने कहा था कि वह शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर अपना बहुमत साबित कर देंगे. कुमारस्वामी सोमवार को कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने दिल्ली आ रहे हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि वह यहां इस दौरान सरकार की शक्ल कैसी होगी, इस बात पर चर्चा करेंगे.
Yes, tomorrow morning I'm going to Delhi, I'll meet Rahul Gandhi & Sonia Gandhi. Just 24 hours after the oath, I'll prove the majority: HD Kumaraswamy, CM-designate of #Karnataka. pic.twitter.com/y0CM9AMnWi
— ANI (@ANI) May 20, 2018
ताजा हालात पर कुमारस्वामी ने एक बार फिर से कहा, मैं कल दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करूंगा. यहीं केबिनेट विस्तार पर उनके साथ चर्चा होगी. ये सरकार अगले पांच साल तक चले, इसके लिए मैं उनके साथ सभी मुद्दों पर चर्चा करूंगा.
Tomorrow I will be going to Delhi, where I will meet Sonia ji and Rahul ji. We will decide about cabinet expansion. I will discuss everything with them on how to give a stable government for the next 5 years: HD Kumaraswamy, #Karnataka CM designate pic.twitter.com/f4H4mgaZhP
— ANI (@ANI) May 20, 2018
कर्नाटक विधानसभा में भाजपा के पास 104 विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के पास 78 और जेडीएस के पास 38 विधायक हैं. चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है.