मिजोरम चुनाव: लुंगलेई साउथ से CONGRESS के डिंगलियाना MNF को लगातार दे रहे हैं करारी मात
Advertisement

मिजोरम चुनाव: लुंगलेई साउथ से CONGRESS के डिंगलियाना MNF को लगातार दे रहे हैं करारी मात

मिजोरम के लुंगलेई साउथ विधानसभा क्षेत्र से 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के टिकट पर एस  लाल डिंगलियाना ने चुनाव जीता था.

मिजोरम विधानसभा भवन (फोटो साभार:mizoramassembly.in)

मिजोरम के लुंगलेई साउथ विधानसभा क्षेत्र से 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के टिकट पर एस. लाल डिंगलियाना ने चुनाव जीता था. 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान लालडिंगलियाना ने एमएनएफ के डॉ के. पचुंगा को हराया था.. वहीं 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव के दौरान लालडिंगियाना ने एमएनएफ के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जे.एच रोपुआ को चुनाव में शिकस्त दी ...

2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 13047 वैध मत पड़े थें.. इस चुनाव के दौरान कांग्रेस के डिंगलियाना ने एमएनएफ के पचुंगा को 650 मतों से चुनाव में हराया था. चुनाव में कांग्रेस के डिंगलियाना के पक्ष में 6230 मत पड़ें, वहीं इस चुनाव में उप-विजेता रहे एमएनएफ के डॉ के. पनचुंगा को 5780 मत मिलें. 

वहीं 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के हीं टिकट पर चुनाव लड़ रहे लालडिंगलियाना ने एमएनएफ उम्मीदवार जे.एच रोपुआ को 1041 मतों से पराजित किया था. इस विधानसभा सीट पर 2008 में हुए मतदान के दौरान कुल 11846 वैध मत पड़े थें. इस चुनावी मुकाबलें में कांग्रेस के विजेता उम्मीदवार लालडिंगलियाना को 5276 मत मिलें, वहीं उप-विजेता एमएनएफ के जे. एच रोपुआ सैमसन को 4235 मत मिला था. 

उत्तर पूर्व में स्थित इस राज्य में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं. 8 जिलों वाले इस पर्वतीय राज्य में 25 नवंबर 2013 को हुए पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को सत्ता हांसिल हुई थी. जिसमें कांग्रेस के ललथनहवला राज्य के मुख्यमंत्री बनें. 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्य मुकाबला कांग्रेस और मिजो नेशनल फ्रंट के बीच था.जिसमें कांग्रेस को 34 सीटें मिली थी.इस चुनाव के दौरान मिजोरम देश का पहला राज्य बना जहां पहली बार ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हुआ था.  इससे पहले भी 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 32 विधानसभा सीटें जीती थी और कांग्रेस के ललथनवा हीं मुख्यमंत्री बने थें... 

इस साल भी चुनाव आयोग के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के बाद  मिजोरम में चुनाव आचार संहिता 2 नवंबर से लागू हो चुकी है. राज्य में नामांकन की अंतिम तारीख 09 नवंबर को रखी गई है. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी. नामांकन वापसी 4 नवंबर तक हो सकती है...

Trending news