सोना मजबूत, चांदी स्थिर
Advertisement

सोना मजबूत, चांदी स्थिर

मौजूदा शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर फुटकर मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 10 रूपये की तेजी के साथ 28900 रूपये प्रति दस ग्राम बोले गए।

नई दिल्ली : मौजूदा शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर फुटकर मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 10 रूपये की तेजी के साथ 28900 रूपये प्रति दस ग्राम बोले गए। जबकि सीमित कारोबार के दौरान चांदी के भाव पूर्वस्तर 56600 रूपये किलो अपरिवर्तित बंद हुए।

 

यूरोपीय ऋण संकट के कारण सोने की मांग बढ़ गई, जिससे विदेशों में सोने की कीमतों में तेजी आई। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा। लंदन में सोने के भाव 0.1 प्रतिशत बढ़कर 1642.98 डालर प्रति औंस हो गए। बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा शादी.विवाह सीजन के कारण फुटकर लिवाली बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई।

 

घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 10 रूपये की तेजी के साथ क्रमश: 28900 रूपये और 28760 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23500 रूपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। चांदी तैयार के भाव पूर्वस्तर 56600 रूपये प्रति किलो पर स्थिर बने रहे । जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 95 रूपये की तेजी के साथ 56300 रूपये किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 63000/64000 रूपये प्रति सैंकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।

(एजेंसी)

Trending news