ब्रिटेन ने मालदीव में शांति बनाए रखने को कहा
Advertisement

ब्रिटेन ने मालदीव में शांति बनाए रखने को कहा

मालदीव में लगातार बढ़ रहे राजनीति तनाव और हिंसा के बीच ब्रिटेन ने आज स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए सभी दलों से शांति बनाए रखने की अपील की ।

कोलंबो : मालदीव में लगातार बढ़ रहे राजनीति तनाव और हिंसा के बीच ब्रिटेन ने आज स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए सभी दलों से शांति बनाए रखने की अपील की ।
रेखांकित करते हुए कि मालदीव में शांति और स्थिरता बनाए रखने की सभी कोशिशें बढ़ते राजनीतिक तनाव और हिंसा से प्रभावित हो रही हैं ब्रिटेन के विदेश मंत्री एलीस्टर बुर्त ने स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने की अपील की ।
बुर्त ने यहां एक बयान में कहा कि मैं मालदीव में ऐसा कोई भी कदम उठाने का विरोध करूंगा जो ‘कमिशन ऑफ नेशनल इंक्वायरी’ को स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने के उसके काम में बाधा पहुंचाएगा । (एजेंसी)

Trending news