2005 में देश में निकला था, 46800 टन ई-कचरा

सरकार ने आज माना कि वर्ष 2005 के दौरान देश में।,46,800 टन ई कचरा निकला था जिसमें से 9730 एमटीए ई-कचरा दिल्ली में निकला था।

नई दिल्ली : सरकार ने आज माना कि वर्ष 2005 के दौरान देश में।,46,800 टन ई कचरा निकला था जिसमें से 9730 एमटीए ई-कचरा दिल्ली में निकला था। पर्यावरण और वन राज्य मंत्री जयंती नटराजन ने आज राज्यसभा को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सर्वेक्षण का हवाला देते हुए बताया कि वर्ष 2005 के दौरान देश में।,46,800 टन ई कचरा निकला था।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 के दौरान पांच महानगरों में 33552 एमटीए ई.कचरा निकला। इसमें से मुंबई में 11017 एमटीए, दिल्ली में 9730 एमटीए, बेंगलूर में 4648 एमटीए, चेन्नई में 4132 एमटीए और कोलकाता में 4025 एमटीए ई.कचरा निकला था।
जयंती ने थावरचंद गहलोत के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि एक मई 2012 से लागू हुए ई.कचरा :प्रबंधन और निपटान: कानून 2011 के नियमों में ई.कचरे के उत्पादक, संग्रहण केंद्र, विघटन करने वाले और फिर से उपयोग के लायक बनाने वाले केन्द्र को अनिवार्य रूप से जिम्मेदारी दिए जाने का प्रावधान है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.