नीतीश ने फहराया तिरंगा
Advertisement

नीतीश ने फहराया तिरंगा

बिहार में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

[caption id="attachment_2964" align="alignnone" width="300" caption="बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार"][/caption]

बिहार में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर मुख्य समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया गया. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 65वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

झंडोतोलन के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास की चर्चा अब बाहर में हो रही है. आज यहां के युवाओं में नई उंचाइयों तक पहुंचने की ललक है. उन्होंने कहा कि आज बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द है समाजिक समरसता है.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से पूरा देश जूझ रहा है, इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. इसे खत्म करने के लिए राज्य में कानून बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य आज प्रगति की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

झंडोतोलन के पूर्व मुख्यमंत्री ने पैरेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत मंत्रिपरिषद के सभी मंत्री उपस्थित थे.

Trending news