एयर इंडिया के पायलट आज से होंगे बर्खास्त !
Advertisement

एयर इंडिया के पायलट आज से होंगे बर्खास्त !

सूत्रों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि एयर इंडिया के हड़ताली पायलटों को बर्खास्तगी की कार्रवाई आज से शुरू हो सकती है।

नई दिल्ली : सूत्रों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि एयर इंडिया के हड़ताली पायलटों को बर्खास्तगी की कार्रवाई आज से शुरू हो सकती है। एयर इंडिया प्रबंधन हड़ताल पर चल रहे पायलटों पर आगे की कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है और 300 पायलटों को बर्खास्त किया जा सकता है।
इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) से जुड़े करीब 400 पायलट सात मई से हड़ताल पर हैं और 101 पायलटों की सेवाएं पहले ही समाप्त की जा चुकी हैं।

एयर इंडिया के सूत्रों ने कहा कि बाकी बचे 300 पायलटों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों ने हड़ताली पायलटों को बर्खास्त किये जाने के भी संकेत दिये।
नागरिक उडडयन मंत्री अजित सिंह ने बुधवार को कहा था कि उनके लिए हड़ताल खत्म हो चुकी है और वह हड़ताली पायलटों के वापस आने के कोई संकेत नहीं देखते।
उन्होंने कहा कि हड़ताल वापस लेने का फैसला पायलटों को लेना है क्योंकि मैं पहले ही कह चुका हूं कि हमारी ओर से हड़ताल खत्म हो चुकी है। (एजेंसी)

Trending news