नई ऊंचाई छूने के बाद सोना फिसला
Advertisement

नई ऊंचाई छूने के बाद सोना फिसला

कमजोर वैश्विक रुख के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव नई ऊंचाई छूने के बाद नीचे आ गए और हानि के साथ बंद हुए।

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव नई ऊंचाई छूने के बाद नीचे आ गए और हानि के साथ बंद हुए।
स्टाकिस्टों की मुनाफावसूली की बिकवाली के चलते सोने के भाव 400 रुपए की गिरावट के साथ 32500 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गए।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से चांदी के भाव 100 रुपए टूटकर 61900 रुपए किलो रह गए।
विदेशों में सोने के भाव 1780.20 डॉलर से गिरकर 1772.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 0.4 प्रतिशत घटकर 34.65 डॉलर प्रति औंस रहे।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 400 रुपए की गिरावट के साथ 32500 रुपए और 32300 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 150 रुपए टूटकर 25450 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 100 रुपए की हानि के साथ 61900 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 985 रुपए की गिरावट के साथ 64280 रुपए किलो बंद हुए।
चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपए की हानि क साथ 78000- 79000 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए। (एजेंसी)

Trending news