मौसमी मांग से सोना-चांदी में उछाल
Advertisement

मौसमी मांग से सोना-चांदी में उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बीच मौसमी मांग के बीच स्टाकिस्टों का लिवाली समर्थन मिलने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम दस सप्ताह के बाद 29000 रूपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गये ।

नई दिल्ली:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बीच मौसमी मांग के बीच स्टाकिस्टों का लिवाली समर्थन मिलने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम दस सप्ताह के बाद 29000 रूपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गये । औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की खरीदारी बढ़ने से चांदी में भी उछाल आया ।
सोमवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष में बाजार बंद रहा ।

 

बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशी बाजारों में तेजी और मौजूदा शादी-विवाह की मांग को देखते हुए स्टाकिस्टों और आभूषणों निर्माताओं ने लिवाली बढ़ा दी । बहरहाल सप्ताह के अंत में उच्चस्तर पर की गयी मुनाफावसूली से सोने में शुरूआती लाभ कम हो गया ।

 

विदेशी बाजारों में सोने के दाम 1789.50 डालर तक चढ़ गये जो पिछले साल 14 नवम्बर के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है । चांदी भी 35.80 डालर प्रति औंस तक पहुंच गयी जो 23 सितम्बर के बाद का उच्चस्तर है ।

 

घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव क्रमश: 28390 रूपये और 28250 रूपये प्रति दस ग्राम मजबूत खुले । लिवाली समर्थन के चलते यह 29040 रूपये और 28900 रूपये तक चढ़ने के बाद उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से सप्ताहांत में यह 635 रूपये की तेजी के साथ क्रमश: 28865 रूपये और 28725 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए । गिन्नी के भाव 100 रूपये चढ़कर 23500 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

 

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओ की मांग बढ़ने से चांदी तैयार के भाव 56600 रूपये किलो मजबूत खुले और 58300 रूपये तक चढ़ने के बाद सप्ताहांत में 2100 रूपये की तेजी के साथ 58100 रूपये किलो बंद हुए । इसी प्रकार चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव उतार-चढ़ाव के बाद 2435 रूपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में 58465 रूपये किलो बंद हुए । (एजेंसी)

Trending news