सोना टूटा, चांदी मजबूत
Advertisement

सोना टूटा, चांदी मजबूत

मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव लगातार छह दिन की तेजी के बाद 70 रुपए टूट कर 30, 500 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गए।

नई दिल्ली : मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव लगातार छह दिन की तेजी के बाद 70 रुपए टूट कर 30, 500 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गए।
वहीं, दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों की ताजा लिवाली के चलते चांदी के भाव 270 रुपए की तेजी के साथ 55,000 रुपए प्रतिकिलो हो गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से सोने की कीमतों में जल्दी गिरावट आई ।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाइयों की ताजा लिवाली के चलते चांदी कीमतों में तेजी आई ।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 70 रुपए की हानि के साथ क्रमश: और 30,300 रुपए प्रति प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित पर बंद हुए। (एजेंसी)

Trending news