सोना व चांदी के दाम लुढ़के
Advertisement

सोना व चांदी के दाम लुढ़के

एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लगातार तीसरे दिन दबाव में रहे ।

नई दिल्ली : एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लगातार तीसरे दिन दबाव में रहे । आज इसके भाव 255 रु. और टूट कर 26,565 रु. प्रति दस ग्राम बोले गए।

 

औद्योगिक इकाइयों और सटोरियों की मौजूदा उच्च स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से चांदी के भाव 1100 रु. की गिरावट के साथ 52,200 रु. प्रति किलों बोले गए। सिंगापुर में सोने के भाव 1.9 प्रतिशत घटकर 1610.13 डालर प्रति औंस रह गए। इसका असर बाजार धारणा पर पड़ा।

 

बाजार सूत्रों के अनुसार दीपावली त्योहार के बावजूद फुटकर कारोबारी बाजार से दूर रहे। उन्हें उम्मीद है कि सोने में और गिरावट आएगी। घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 255 रु. की गिरावट के साथ क्रमश: 26,565 रु. और 26,425 रु. प्रति दस ग्राम बंद हुए।

 

गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 21950 रु. प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 1100 रुपये टूट कर 52,200 रु. और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 970 रु. की गिरावट के साथ 51,780 रु. किलो बंद हुए। चांदी सिक्का का भाव 1000 रुपये की हानि के साथ 59000 : 60,000 रुपये सैकड़ा बंद हुए।

(एजेंसी)

Trending news