सोने में 405 रुपये की तेजी, 29905 रुपये/दस ग्राम
Advertisement

सोने में 405 रुपये की तेजी, 29905 रुपये/दस ग्राम

वैश्विक तेजी के बीच स्टाकिस्टों की ताजा लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना चांदी में तेजी दर्ज की गयी।

नई दिल्ली : वैश्विक तेजी के बीच स्टाकिस्टों की ताजा लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना चांदी में तेजी दर्ज की गयी।
सोने के भाव 405 रुपये की तेजी के साथ 29905 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव 895 रुपये चढकर 54650 रुपये प्रति किलो बोले गये।
यूनान संकट गहराने के कारण विदेशों में सोने की कीमतों में तेजी आई। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा।
न्यूयॉर्क में कल शाम सोने के भाव 6.20 डॉलर बढकर 1594.70 डॉलर प्रति औंस हो गये।
स्टाकिस्टों और फुटकर कारोबारियों की मोजूदा निचले स्तर पर ताजा लिवाली के चलते सोने चांदी की कीमतों में तेजी आई।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 405 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29905 रुपये और 29705 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रुपये चढकर 24000 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 895 रुपये चढकर 54650 रुपये किलो बंद हुए। जबकि बिकवाली दबाव के चलते चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 300 रुपये टूट कर 54250 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 200 रुपये की तजी के साथ 62000:63000 रुपये प्रति सैकडा बंद हुए। (एजेंसी)

Trending news