दिल्ली गैंगरेप: दोषियों की मौत की सजा पर हाईकोर्ट में पुष्टि आज
Advertisement

दिल्ली गैंगरेप: दोषियों की मौत की सजा पर हाईकोर्ट में पुष्टि आज

दिल्ली गैंगरेप केस में अभियुक्तों की सजा की पुष्टि के लिए सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने 16 दिसंबर की सामूहिक बलात्कार और हत्या की घटना के मामले में मौत की सजा पाए चारों दोषियों को पेशी वारंट जारी किया । दिल्ली गैंगरेप केस में अभियुक्तों की सजा की पुष्टि के लिए सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। जाहिर है कि चारों अभियुक्तों को साकेत कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने 13 सितंबर को फांसी की सजा सुनाई थी। जस्टिस रेवा खेत्रपा की अध्यक्षता वाली बेंच अभियुक्तों की मौत की पुष्टि की सुनवाई करेगी।

दिल्ली गैंगरेप केस के अभियुक्तों को साकेत कोर्ट द्वारा दी गई फांसी केस की फाइल रजिस्ट्री के माध्यम से शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची थी। दिल्ली हाइकोर्ट अभियुक्तों को ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई सजा के पुष्टिकरण की कार्यवाही करेगा।
गौर हो कि दिल्ली गैंगरेप केस में 13 सितंबर को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने चारों अभियुक्तों मुकेश, अक्षय ठाकुर, पवन कुमार और विनय शर्मा को मौत की सजा सुनाई थी। यह वारदात पिछले साल 16 दिसंबर को पारा मेडिकल की एक छात्रा के साथ हुई थी।

Trending news