भगत सिंह गौरवशाली विरासत का अभिन्न हिस्सा: PM

भगत सिंह की ‘शहादत’ पर एक आरटीआई में हुए खुलासे पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि भगत सिंह की शहादत पर सवाल उठाना ठीक नहीं है और आजादी की लड़ाई में उनका योगदान किसी से छिपा नहीं है।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : भगत सिंह की शहादत पर आई मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि ‘भगत सिंह एक शहीद हैं और वह हमारी गौरवशाली विरासत का अभिन्न हिस्सा हैं।’
मनमोहन सिंह ने एक बयान में कहा, ‘शहीद भगत सिंह द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान पर किसी की ओर से कोई सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए।’
बयान के मुताबिक, ‘इस मुद्दे पर विवाद वाली रिपोर्ट देश के लिए दुखद है। देश स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान एवं संघर्ष का ऋणी है।’
सिंह ने कहा, ‘शहीद भगत सिंह देश की आजादी के लिए शहीद हो गए, यह एक तथ्य है। यह इस बात का मोहताज नहीं है कि इस संबंध में संभवत: सरकारी रिकार्ड हैं या नहीं। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनकी भूमिका हमारी आजादी के विमर्श का अभिन्न हिस्सा है। वह हमारे गौरवशाली राष्ट्रीय धरोहर के अंग हैं।’
प्रधानमंत्री ने लोगों से इस मसले पर किसी तरह के विवाद से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘भारत के बेहतर भविष्य के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले ‘शहीद’ भगत सिंह एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति देश हमेशा आभारी रहेगा।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.