सपा सांसद ने किया अदालत में आत्मसमर्पण
Advertisement

सपा सांसद ने किया अदालत में आत्मसमर्पण

उत्तर प्रदेश के चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद राम किशुन यादव ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के करीब छह साल पुराने मामले में गैर-जमानती वारंट जारी होने पर आज मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

चंदौली : उत्तर प्रदेश के चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद राम किशुन यादव ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के करीब छह साल पुराने मामले में गैर-जमानती वारंट जारी होने पर आज मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में मुगलसराय सीट से चुनाव लड़ रहे यादव के खिलाफ नियम विरुद्ध जुलूस निकालने पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था।
सांसद के अधिवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि बार-बार बुलाये जाने पर अदालत में हाजिर नहीं होने पर यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद आज उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरविन्द मिश्रा की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी है। उन्होंने बताया कि सांसद के खिलाफ गत तीन जुलाई को गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। (एजेंसी)

Trending news