`सी-7096` से होती थी कसाब की पहचान

कारागार में प्रवास के दौरान अजमल कसाब की पहचान संख्या ‘ सी-7096 ’ रही । उसे फांसी देने के लिए तैयार किये गये सरकारी दस्तावेज में भी यही पहचान संख्या लिखी गयी थी ।

नई दिल्ली : कारागार में प्रवास के दौरान अजमल कसाब की पहचान संख्या ‘ सी-7096 ’ रही । उसे फांसी देने के लिए तैयार किये गये सरकारी दस्तावेज में भी यही पहचान संख्या लिखी गयी थी ।
कसाब की गतिविधियों को लेकर पूरी गोपनीयता बरती जाती थी । जब उसकी फांसी के आधिकारिक दस्तावेज आगे बढाये गये तो उसे उक्त नंबर से ही पहचाना गया ।
आर्थर रोड जेल में अधिकारियों ने कसाब के वस्त्र पर यह नंबर चिपका रखा था । सूत्रों ने बताया कि कैदी नंबर सी- 7096 से जुडी फाइलों तक केवल शीर्ष अधिकारियों की ही पहुंच थी ।
सूत्रों ने बताया कि जब कसाब को मुंबई से पुणे की यरवादा जेल भेजा गया तो उसकी आवाजाही के संकेत जानने के लिए इसी नंबर का इस्तेमाल किया गया । (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.