तमिलनाडु में स्वाइन फ्लू के 29 मामले
Advertisement

तमिलनाडु में स्वाइन फ्लू के 29 मामले

तमिलनाडु में स्वाइन फ्लू के अब तक 29 मामले सामने आए हैं लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. वीएस विजय ने आज कहा कि यह वायरस छिटपुट है।

चेन्नई : तमिलनाडु में स्वाइन फ्लू के अब तक 29 मामले सामने आए हैं लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. वीएस विजय ने आज कहा कि यह वायरस छिटपुट है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि स्वाइन फ्लू से ग्रस्त अधिकतर लोग चेन्नई, कोयंबटूर और तिरुपुर जिलों के रहने वाले हैं।

 

लोगों से दशहत में नहीं आने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि वायरस के मामले क्षेत्रीय नहीं हैं बल्कि छिटपुट हैं। बच्चे और कम प्रतिरोधक क्षमता वाले बुजुर्गों को स्वाइन फ्लू की आशंका अधिक है। मंत्री ने कहा कि तिरुपुर जिले के 75 वर्षीय एक किसान की पिछले हफ्ते स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। उनके 26 रिश्तेदारों को एहतियातन टीका दिया गया है।

 

सरकारी संक्रामक रोग अस्पताल, स्टेनली अस्पताल और राजीव गांधी जनरल अस्पताल में बनाये गये विशेष स्वाइन फ्लू वार्डों में सुविधाओं का जायजा लेने के बाद मंत्री ने कहा, ‘उनका कोई रिश्तेदार इस वायरस के संक्रमण का शिकार नहीं हुआ है।’ (एजेंसी)

Trending news