दिल्ली-एनसीआर में आज बरस सकते हैं बदरा
Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में आज बरस सकते हैं बदरा

दिल्ली में आज बदरा बरसेंगे। मौसम विभाग ने आज दावा किया है कि आज दिल्ली में गरज के साथ छीटे पड़ेंगे।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली में आज बदरा बरसेंगे। मौसम विभाग ने आज दावा किया है कि आज दिल्ली में गरज के साथ छीटे पड़ेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज हल्की बारिश भी होगी जिससे तापमान में कमी आएगी। दिल्ली के साथ बारिश के ये छीटें एनसीआर को तपिश से मुक्त कर राहत दे सकते है। मौसम विभाग की माने तो इस हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो जाएगा जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग ने आज यह भविष्यवाणी की है कि दिल्ली और एनसीआर में बारिश दोपहर साढ़े तीन बजे से लेकर रात 8.30 बजे तक हो सकती है। बारिश और गरज के साथ छीटें से पहले धूल भरी आंधी भी चल सकती है जिससे भारी गर्मी से झुलस रहे लोगों को राहत मिल सकती है।
दिल्ली का पारा इस वक्त 43 डिग्री को पार कर चुका है जिससे गर्मी का पिछले 33 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है। लोग मानसूनी बारिश के लिए तरस रहे है। गर्मी से लोग बेहाल है। दिल्ली में अमूमन मानसून आने की तारीख 29 जून की है लेकिन अबतक मानसून नहीं आया है।

Trending news